मुंबई। मुंबई के अंशुल पांडेय की पुस्तक ‘ द ऑथेंटिक कॉन्सेप्ट ऑफ शिवा ‘ ने हर क्षेत्र के लोगों के मन में जिज्ञासा जगाई है। हाल ही में इस पुस्तक का विमोचन तेलंगाना स्थित भाग्यनगर में तेलुगु के महानायक और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण के द्वारा हुआ और उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री तीर्थसिंह रावत के हाथों सम्पन्न हुआ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थसिंह रावत ने इस पुस्तक के प्रति अपना आशीर्वचन अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से व्यक्त किया।
इस पुस्तक को लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और तेलुगु पावर सुपर स्टार और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने भी सराहा। पवन कल्याण ने अंशुल पांडेय को हैदराबाद बुलाकर पुस्तक की बारीकियों को समझा और हिंदी में इस विषय पर प्रेस नोट जारी किया और अंशुल पांडे को अपने पार्टी के ऑफिशियल हैंडल से बधाई दी। जिन अन्य लोगों ने किताब के प्रति अपनी रुचि दिखाई उनमे निम्न लोगों का समावेश है।
भाजपा प्रवक्ता निघत अब्बास, वैज्ञानिक और लेखक आनंद रंगनाथन, न्यूज 18 टीवी एंकर अमन चोपड़ा, सुदर्शन न्यूज़ के मालिक सुरेश चव्हाणके, हैदराबद के विधायक राजा सिंह, अमर उजाला के एंकर प्रवीण तिवारी, लेखक आर एस मणि, आईपीएस अधिकारी और लेखक प्रणव महाजन, लेखक राकेश शुक्ला, केंद्रीय सूचना आयुक्त व लेखक उदय महुरकर, समाजसेविका साध्वी खोसला, लेखक वेद वीर आर्य ने अंशुल पांडेय को बधाई दी।