7.8 C
New York
Wednesday, Oct 16, 2024
Star Media News
Breaking News
News

कपराडा स्थित आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 वलसाड। आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल स्कूल, कपराडा के छात्रों को दांतों की बीमारियों से कैसे बचा जाए और दांतों की देखभाल कैसे की जाए, इसकी जानकारी देने के लिए जायंट्स ग्रुप ऑफ वलसाड द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वापी के दंत चिकित्सक प्रतीक परमार ने अपने भाषण में दांतों के बारे में बुनियादी जानकारी दी और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दांतों की सभी सामान्य समस्याओं के बारे में बताया।
इस भाषण से 257 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। अंत में प्रश्नावली में उलझे प्रश्नों का भी समाधान किया गया। दांतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ दांतों की अच्छी देखभाल कैसे की जाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की गई, ताकि भविष्य में दांतों से जुड़ी कोई बड़ी समस्या उत्पन्न न हो।
कपराडा तालुका के पहाड़ी भीतरी इलाकों में स्थित इस संस्थान में गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र घर से दूर अध्ययन करते हैं। जो दांतों के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंतकुमार पाठक, आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल, स्कूल, कपराडा के प्रधानाचार्य और जायंट्स ग्रुप ऑफ वलसाड की अध्यक्षा डॉ. आशा गोहिल ने की।

Related posts

वापी ग्रीन एन्क्वायर बोर्ड की बैठक कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में की गई। 

cradmin

गणतंत्र दिवस पर अमर फाउंडेशन द्वारा अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,Under arm cricket competition organized by Amar Foundation on Republic Day

starmedia news

मीरा रोड में भाजपा द्वारा सराहनीय सामाजिक कार्य

cradmin

Leave a Comment