13.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
News

नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान द्वारा मुंबई में होगा विशाल कवि सम्मेलन

मुंबई। नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान पंजीकृत राष्ट्रीय साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था का प्रथम राष्ट्रीय विशाल कवि सम्मेलन एवं नव कुंभ एक संकल्प विशेषांक का विमोचन समारोह ब्राम्हण सभा,कोपिनेश्वर मंदिर ठाणे पश्चिम में रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सह संस्थापक अनिल कुमार राही ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम 4 सत्रों में संपन्न होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम,उद्घाटन समारोह,हिन्दी साहित्य व्याख्यान एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन पश्चात अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन है।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन अनिल कुमार राही द्वारा संस्था के सभी सहयोगियों के सहयोग से संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम में नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों सहित देश के सम्मानित साहित्यकारों की उपस्थिति देखने को मिलेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने राष्ट्र के सभी प्रदेशों और जिलों के साहित्यकारों को उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है।मुंबई,नवी मुंबई, पालघर और ठाणे जिले में उपस्थित सभी साहित्यकारों से विशेष निवेदन करते हुए कहा कि यह आपके घर का कार्यक्रम है जिसमें आप अपना अमूल्य समय और उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related posts

वलसाड में “स्वच्छता ही सेवा” – 2023 अभियान की की गई है शुरूआत

starmedia news

विद्यालय को निपुण बनाने के लिए शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न

starmedia news

वलसाड जिला में 10 हेक्टेयर में कमलम (ड्रैगन) फल की सफल खेती, कम श्रम और उच्च आय वाली फसल

starmedia news

Leave a Comment