25.9 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मागाठाणे में विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा मुफ्त आरोग्य शिविर सम्पन्न।

करीब 200 लोगों ने लिया मेडिकल सुविधाओं का लाभ।

मुंबई। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे चिकित्सा सहायता कक्ष, डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन एवं मगाठाणे विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विभागाध्यक्ष प्रकाश सुर्वे ने मुंबई के अनुभवी एवं ख्यातप्राप्त विशेषज्ञों की उपस्थिति में विभाग के लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. शिविर का आयोजन दहिसर (पूर्व), राधाकृष्ण मंदिर हॉल, कोकनीपाड़ा में किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर को लगभग दो हजार नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से सुविधाओं का लाभ मिला।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया। आर्थोपेडिक (अस्थि विकार) – डॉ. अनिरुद्ध आंबेकर, नेत्र विज्ञान, मोतियाबिंद सर्जरी और मुफ्त चश्मा वितरण – डॉ. श्याम अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग और उपचार, स्त्री रोग परीक्षण और उपचार डॉ. शिल्पा अम्बेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग – एंजियोप्लास्टी और एनजीोग्राफी, परीक्षा और त्वचा रोगों का इलाज, कैंसर की जांच और महिलाओं का इलाज, कान, नाक और गले (ईएनटी) की जांच और इलाज, सामान्य जांच (मधुमेह, रक्तचाप और सभी बीमारियों) की मुफ्त जांच और इलाज किया गया। विधायक प्रकाश सुर्वे ने बताया कि मगाठाणे के नागरिकों को इलाज के बिना नहीं छोड़ा जाएगा और जिन लोगों को सर्जरी या आंखों की सर्जरी की जरूरत है, उनकी मुफ्त सर्जरी की जाएगी।

इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. प्रसाद सर्जेराव, डॉ. भरत शाह, उद्यमी गजानन सालुंखे, डॉ. अनिरुद्ध आंबेकर, लाइफ लाइन मेडिकेयर अस्पताल के सर्वेयर, मुंबई अस्पताल की डॉ. शिल्पा आंबेकर, सायन अस्पताल के संस्थापक डॉ. मोहन जोशी, सायन अस्पताल और कूपर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर महिला प्रखंड संयोजक मीना पानमंड, मगाठाने प्रमुख संतोष नेवरेकर, विधान सभा संयोजक मनीषा सावंत, अनुमंडल प्रमुख मंगेश पंगारे, शाखा प्रमुख संतोष शिंदे, सुनील मांडवे, आत्माराम कांबली, कौस्तुभ म्हामुनकर, समन्वयक सूर्यकांत कदम, महिला शाखा संगठक जान्हवी सावंत, विद्या पोतदार, प्रीति इंगले सहित पदाधिकारी, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

डॉ मंजू लोढ़ा को मिला टायकून ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड 2023,Dr. Manju Lodha receives Tycoon Global Achievers Award 2023

starmedia news

नवसारी जिला में जिला स्तरीय सूर्यनमस्कार प्रतियोगिता की गई आयोजित

starmedia news

भारत में नारी सशक्तिकरण का लोहा मानती है दुनियां –डॉ मंजू लोढ़ा

starmedia news

Leave a Comment