17.8 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsखेलगुजरातप्रदेश

नवसारी जिला में जिला स्तरीय सूर्यनमस्कार प्रतियोगिता की गई आयोजित

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 नवसारी। गुजरात राज्य योग बोर्ड खेल युवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग तथा नवसारी जिला प्रशासन द्वारा “सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता 2023-24” का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के पहले पड़ाव में गांव व वार्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें से विजेता प्रतियोगियों ने तालुका व नगरपालिका स्तर पर भाग लिया और इसमें से विजेता 27 पुरूष और 27 महिला प्रतियोगियों ने जिला स्तर के प्रतियोगिता में भाग लिया। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता सर.सी.जे.एन.जेड.मद्रेसा हाई स्कूल नवसारी में आयोजित की गई।
  इस कार्यक्रम का उद्घाटन नवसारी-विजलपुर नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती मीनलबेन देसाई ने किया। जिला युवा विकास अधिकारी श्री हिरेनभाई पटोलिया, जिला खेल विकास अधिकारी श्री अल्पेशभाई पटेल और मद्रेसा हाई स्कूल के प्रिंसिपल श्री मर्जबान पात्रावाला और गुजरात राज्य योग बोर्ड समन्वयक सुश्री गायत्रीबेन तलाटी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता का निर्णय गुजरात राज्य योग बोर्ड के नवसारी जिला के सर्वश्रेष्ठ योग शिक्षकों द्वारा किया गया।
 विजेताओं को सम्मानित करने के लिए अतिरिक्त रेजिडेंट कलेक्टर श्री केतनभाई जोशी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भूराभाई शाह उपस्थित थे। प्रथम विजेता को 21000, दूसरे विजेता को 15000 और तीसरे विजेता को 11000 रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  प्रतियोगिता में विजेता प्रतीक भूपेन्द्रभाई पटेल, अक्षत राजेशकुमार पवार, चिराग जीतेन्द्रभाई खत्री और विजेता बहनों में दीया कृष्णकांत पवार, रमा देवी हैं, जो 30/12/2023 को अहमदाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सभी विजेता नवसारी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related posts

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज, सलवाव में “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (POSH अधिनियम 2013)” पर एक जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई।

cradmin

चिंतन शिविर की धारणाएं भले ही भिन्न हो, परंतु परिणाम गणित के उदाहरण की तरह समान और सटीक होता है : – मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल

starmedia news

उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बनाए गए कृपाशंकर सिंह

starmedia news

Leave a Comment