17.8 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
News

विद्यार्थी अपने परिवार को भी बताएं स्वच्छता का महत्व – मंगलप्रभात लोढ़ा

मुंबई। मेरी मुंबई स्वच्छ मुंबई स्वच्छता अभियान कुर्ला पश्चिम में मनपा एल वॉर्ड में स्वच्छता, पेंटिंग प्रतियोगिता और स्वच्छता शपथ के माध्यम से लागू किया गया। महाराष्ट्र राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नाविन्यता मंत्री और मुंबई उपनगरीय जिले के पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कुर्ला से स्वच्छता का संदेश दिया।मुंबई उपनगरीय जिला पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने एल वार्ड द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र घर जाकर अपने परिवार को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताए। लोढ़ा ने कहा कि नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करना चाहिए और स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए।

सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि सरकार और मनपा अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी पहल तब तक सफल नहीं होती जब तक कि जनभागीदारी न हो। सहायक आयुक्त महादेव शिंदे ने कहा कि मनपा के अभियान का आम नागरिकों ने अच्छा प्रतिसाद दिया है।इस मौके पर भाजपा नेता नितेश सिंह, पूर्व नगरसेवक हरिष भ्रादिर्गे, शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल,उपशिक्षणाधिकारी किर्तीवर्धन किरन कुडवे, अधिक्षिका सायली सुर्वे, प्रशासकीय अधिकारी कैलासचंद्र आर्य, विभाग निरीक्षक इकबाल शेख, कनिष्ठ पर्यवेक्षक रघुनाथ सोनवले, रियाज मुल्ला उपस्थित थे।

Related posts

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में 22 सिंतबर को वापी में आयोजित होगा सोहनराज शाह अवार्ड कार्यक्रम

starmedia news

वलसाड पुलिस ने कसी कमर, अब शराब तस्करों की अब खैर नहीं। 

cradmin

महराजगंज पोस्ट ऑफिस से नाराज होकर लौटते है ग्राहक

starmedia news

Leave a Comment