18.6 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातविविध

जब हमारी कुंडली जाग्रत होती है तो हमें परमात्मा का बोध होता है:- धर्माचार्य परभुदादा

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड:- श्री प्रगट प्रगटेश्वर महादेव मंदिर आछवढ़ी का 39वां पाटोत्सव धर्माचार्य परभुदादा और रमाबा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ की गई । तत्पश्चात अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड अतुल के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
पाटोत्सव के अवसर पर आयोजित 108 कुंण्डी महारुद्र यज्ञ में भूदेवो अनिलभाई जोशी एवं कश्यपभाई जानी सहित अनेक भूदेवों ने मंत्रोच्चारण के माध्यम से यज्ञ में आहूती दी। शिव परिवारजनों की ओर से प्रगटेश्वर दादा को 56 भोग लगाए गए। कई विधवा महिलाओं को धर्माचार्य परभुदादा और रमाबा सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा साड़ी और मोज़े वितरित किए गए। प्रागट्य दिवस समारोह के अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा 108 दिवसीय महाआरती, प्रगटेश्वर दादा का राजोपचार अभिषेक, महापूजा एवं महाआरती का पाठ किया गया। इस शुभ अवसर पर धर्माचार्य परभुदादा ने सबके कल्याण, सुख-समृद्धि और भगवान शिव की कृपा का आशीर्वाद देते हुए कहा कि पहले ऋषि मुनियों का यज्ञ कई दिनों तक चलता था, लेकिन हमारे भूदेवों व शिव परिवार की उचित योजना और योग के कारण यह विभिन्न यज्ञ यहाँ एक दिन में संपन्न होते हैं।
इस प्रकार के यज्ञों में भाग लेने से अनेक जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। आज अष्टमी तिथि है और इस तिथि के स्वामी शिव हैं, इस दिन हमें पाटोत्सव समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमारा प्रगटेश्वर धाम गुप्त नहीं है, इसलिए यहां हमेशा ब्रह्म मुहूर्त रहता है और प्रगटेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव हमेशा मौजूद रहते हैं। जब हमारी कुंडली जाग्रत होती है तो हमें परमात्मा की अनुभूति होती है ऐसे में यदि हम अच्छे कर्म करते हैं तो उन पर ईश्वर की असीम कृपा हो जाती है। ब्राह्मणों को संतुष्ट करने के लिए भोजन के साथ दान देना आवश्यक है, जैसे हम यज्ञ में भगवान को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ करते हैं। यज्ञ के लिए विधवा बहनों को साड़ियां दी है जो भगवान को दक्षिणा देने के समान है। ये सभी साड़ियां शिव परिवार के दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि विधवा बहनों में त्याग और वैराग्य बहुत होता है, भगवान शिव अविवाहित महिलाओं के पालक हैं, यहां का शिव परिवार भी निःस्वार्थ भाव से उनकी मदद के लिए तैयार रहता है।
  इस धार्मिक पर्व के उपलक्ष्य में प्रगटेश्वर सेवा समिति द्वारा दोनों दिन दोपहर व रात्रि में महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रगट प्रगटेश्वर समिति के गुजरात प्रमुख बिपीनभाई परमार, महाराष्ट्र के अध्यक्ष आर. के. खांदवे, शिव परिवार के अमितभाई पटेल, अप्पूभाई पटेल, हेमंतभाई पटेल, नानूभाई पटेल, मयंकभाई ब्रह्मभट्ट, प्रीतमभाई पटेल, मयूरभाई पटेल, संजयभाई पटेल, सोमाभाई आहीर, कृपाशंकर यादव सहित गुजरात-महाराष्ट्र सहित अनेक शिव भक्तों का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में खेरगाम तालुका विकास अधिकारी, खेरगाम सरपंच झरणाबेन पटेल, सेवानिवृत्त कलेक्टर आर.एम.पटेल, भजनिक ईश्वरभाई गज्जर, पूर्व सांसद किशनभाई पटेल सहित संत, महंत तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

 फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग के सीनियर आफीसर की जमानत याचिका खारिज,Bail plea of ​​senior officer of Foods and Drugs Department rejected

starmedia news

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल पाकर बच्चों ने मारी बाजी। 

cradmin

प्रिंसिपल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

starmedia news

Leave a Comment