19.2 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार विधुभूषण बबुआ भैया का हुआ तकिया मेले में सम्मान

स्टार मीडिया न्यूज, उन्नाव। उन्नाव के ऐतिहासिक तकिया मेले में कौमी एकता कवि सम्मेलन में मां की ममता,मां तुम्हे प्रणाम आदि सुप्रसिद्ध पुस्तको के लेखक कवि एवं राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ साहित्यकार,शुक्ला खेड़ा निवासी बबुआ भैया का भगवंतनगर विधान सभा के विधायक आशुतोष शुक्ला,मेला अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक तहसीलदार,तरुण प्रताप सिंह साहित्यकार, गणेश नारायण शुक्ल एवं रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

40 वर्ष मुंबई आदि कई स्थानों में यूनियन बैंक में वरिष्ठ अधिकारी रहे डा० विधु भूषण त्रिवेदी विद्यावाचस्पति ने अपने पैतृक गांव शुक्ला खेड़ा में भव्य निवास बनवाया और चार बार श्रीमद्भागवत कथा एवं राम चरित मानस की नौ दिवसीय कथा कराई।‌यही नहीं आपने मुंबई और कानपुर में भी श्रीमद्भागवत कथा कराई तथा शुक्ला खेड़ा गांव में तीन बार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी कराया।वे अपनी संस्था के द्वारा बैसवारे में तन मन धन से सेवा करने का संकल्प ले चुके है। कार्यक्रम के समापन पर ऋषिराज आई ए एस , मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव एवं मेला अधिकारी -उप जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त समारोह में हृदयांगन संस्थापक अध्यक्ष विद्या वाचस्पति विधु भूषण त्रिवेदी के सम्मान पाने पर मुंबई सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों समेत साहित्यकारों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।

Related posts

भायंदर में उत्तर भारतीयों ने फगुआ गीत और गुलाल के साथ मनाई होली

starmedia news

नीलमणि कृपालु दास के आध्यात्मिक प्रवचन में उमड़ा मीरा भायंदर

cradmin

बढ़ती दवा कीमतों में मोदी सरकार द्वारा बड़ी राहत !

starmedia news

Leave a Comment