6.5 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्रविविध

नीलमणि कृपालु दास के आध्यात्मिक प्रवचन में उमड़ा मीरा भायंदर

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। जगतगुरु कृपालु जी महाराज के सुयोग्य पौत्र नीलमणि कृपालु दास का विलक्षण आध्यात्मिक अलौकिक प्रवचन भायन्दर के जेसल पार्क चौपाटी पर विगत 20 दिसंबर से चल रहा है। इन पांच दिनो के प्रवचन में महराज जी ने यह बताया कि हम सब जीवों का लक्ष्य क्या है? लक्ष्य है आनंदम प्राप्ति और इस आनंदम प्राप्ति के हेतु हमने अनादिकाल से अनंता अनंत प्रयत्न किए, किंतु हर समय असफल ही रहे, क्योंकि एक गुरू के सानिध्य से ही कोई जीव भगवद ज्ञान या भगवद प्राप्ति कर सकता है। अपने प्रवचन में महराज जी ने वेद, पुराण, उपनिषद्, भागवद पुराण और गीता के उद्धरणों से यह सिद्ध किया कि समस्त ग्रंथ यही बताते है कि भगवद प्राप्ति ही इस मानव देह का उद्देश्य है।

प्रवचन के आयोजक राधे राधे ग्रुप के सदस्य एड. सतीश चौबे, जी. के. सिंह, सतीश सिंह, रमेश सिंह, माधव, पवन शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, महेश कब्डवाल, अशोक परसरामपुरिया , इत्यादि का विषेश योगदान है। प्रवचन में डा सुधाकर मिश्र पुरुषोत्तम पांडे, शारदा पांडे, डा राकेश मिश्रा, जे पी मिश्रा, अरविंद सिंह, एड आर जे मिश्रा, रवींद्र मिश्रा,संतोष मिश्रा, आनन्द पाठक, राजिवमनी त्रिपाठी इत्यादि महानुभावों समेत पूरा भायन्दर उमड़ रहा है।

Related posts

एमएमआरडीए के साथ मेट्रो वन की अधिग्रहण प्रक्रिया प्रगति पथ पर,

starmedia news

वलसाड जिले के वेलवाच, मनाइचोंढी और टिस्करी तलाट के 66 केवी सब-स्टेशन का ई-लोकार्पण ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया।

cradmin

मंच के डर को दूर करने के लिए वलसाड में किया गया नवरंग मेगा टैलेंट शो का आयोजन 

starmedia news

Leave a Comment