21.2 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Latest Newsगुजरात

रिश्वत के मामले में पकड़े गए फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग के अधिकारीयों को 7 जनवरी तक पुलिस रिमांड 

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड जिला के फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग के अधिकारी दिव्यांग बालकृष्ण बारोट व ज्योतिबेन किशोरभाई भादरका को एक बेकरी संचालक से 60 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी पुलिस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसीबी पुलिस ने मामला दर्ज कर वलसाड के स्पेशल जज श्री टी वी आहूजा के समक्ष पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी। वहीं कोर्ट ने डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों को सुनने के बाद उसे स्वीकार करते हुए कोर्ट के स्पेशल जज श्री टीवी आहूजा ने दोनों आरोपियों को 7 जनवरी शाम 5 बजे तक पुलिस रिमांड के लिए अपना फैसला सुनाया।
गौरतलब है कि वलसाड जिला में एक बेकरी संचालक ने बेकरी शुरू करने के लिए फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग में लायसेंस लेने के लिए अर्जी दी थी। फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग की एक महिला कर्मचारी ज्योतिबेन किशोरभाई भादरका अधिकारी दिव्यांग बालकृष्ण बारोट ने मिलकर बेकरी संचालक को लायसेंस देने और बेकरी में किसी भी प्रकार की चेकिंग न करने के बदले वार्षिक हप्ता के रूप में कुल 60 हजार रूपये हप्ते की मांग की थी। बेकरी संचालक यह रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने एसीबी में शिकायत की थी। वहीं एसीबी की टीम ने फूड्स एण्ड ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए केरी मार्केट रेलवे गरनाला की तरफ जाने वाली रोड के पास फिल्डिंग लगाई। इसके बाद वलसाड एसीबी की टीम ने ड्रग्स विभाग के सीनियर सेफ्टी आफीसर व फूड्स सेफ्टी आफीसर को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था । वहीं वलसाड एसीबी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गुरूवार को दोनों आरोपियों को स्पेशल जज श्री टीवी आहूजा के समक्ष पेश किया गया। जिस पर सुनवाई के दौरान डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों को स्वीकार करते हुए दोनों आरोपियों को 7 जनवरी शाम 5 बजे तक पुलिस रिमांड का फैसला सुनाया।

Related posts

उमरगाम में फायरिंग और लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी की जमानत कोर्ट ने खारिज की

cradmin

मीडिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भव्य रक्तदान शिविर हुआ संपन्न 

starmedia news

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के हाथों किया गया वलसाड के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 4932 घरों का ई-लोकार्पण

starmedia news

Leave a Comment