10.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

ज्यादा ब्याज वसूलने वाले प्राइवेट फाइनेंसर्स की खैर नहीं। 

 राज्य के पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कांफ्रेंस में दिए कड़ी कार्यवाही के संकेत, 
कृष्ण मिश्र ” गौतम” 
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। जिला पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने वलसाड सहित सभी  जिला प्रमुखों और पुलिस आयुक्तों को उन निजी फाइनेंसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जो अत्यधिक ब्याज दर वसूल रहे हैं और कर्जदारों के जीवन को नरक बना रहे हैं।
  अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जहां कर्जदारों को धमकाया या परेशान किया जा रहा है, यहां तक कि कर्जदारों को अपनी संपत्ति सौंपने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी शिकायतें आने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें और निजी फाइनेंसरों के खिलाफ मामला दर्ज करें। कांफ्रेंस के दौरान वलसाड जिले के एस पी डॉ राजदीप सिंह झाला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे ।
    गौरतलब है कि कोविड काल के बाद कई उद्योग धंधे , व्यापार बंद हो गए थे , मजबूरन कई लोगों को कर्ज लेकर अपना धंधा उद्योग चलाने के लिए कर्ज लिया था। कई निजी फाइनेंसरों ने उस समय कम ब्याज दर का लालच दे कर कागजी कार्यवाही की, लेकिन दस्तावेजों में कई तरह गुप्त शर्तो के बारे में नहीं बताया। ऐसे गुप्त शर्तो के कारण ब्याज दरों में कई तरह के बढ़ोत्तरी होती रही ,इन नियमों के कारण बैंकों, फाइनेंस द्वारा धमकियां मिलती रहती है। नतीजतन कई परिवारों को सामाजिक दंश न झेलना पड़े, मजबूरी वश आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते है। जबकि कई कर्ज लेने वाले लोग आत्महत्या कर चुके हैं। वहीं अब उत्पीड़न और आत्महत्या के मामलों के बाद निर्देश दिए गए हैं। दस दिन पहले, सुरेंद्रनगर जिले के एक किसान जयंती परमार ने आत्महत्या कर ली थी, उसने अपने सुसाइड नोट में नौ फाइनेंसरों पर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया था।

Related posts

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर रोड डिवाइडर के साथ मर्सिडीज कार के टकराने से टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का निधन. 

cradmin

31 मई को दिल्ली में मनाया जाएगा राजमाता महारानी अहिल्या देवी होल्कर की 298 वीं जयंती

starmedia news

वलसाड शहर में होली पर्व के अवसर पर ट्राफिक समस्या न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा फूट पेट्रोलिंग

starmedia news

Leave a Comment