9.8 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

बदलापुर विधानसभा में मॉडर्न पुस्तकालय का सपना साकार करेंगे विधायक रमेश चंद्र मिश्र

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। अच्छी और ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ना हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है। शहरों में पुस्तकालयों के चलते उनकी यह इच्छा पूरी हो जाती है, परंतु ग्रामीण इलाकों में पुस्तकालय सिर्फ एक कल्पना मात्र है। बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने पुस्तकालयों की उपयोगिता को देखते हुए बदलापुर विधानसभा में एक मॉडर्न पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थियों और आम लोगों का पुस्तकालयों में पढ़ने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। 4 दिसंबर, 2022 को रमेश चंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर को पत्र लिखकर विधायक निधि से बदलापुर विधानसभा में मॉडर्न पुस्तकालय बनाने की मांग की थी। 3 हाल वाले इस मॉडर्न पुस्तकालय में वृद्धजनों, नौजवानों तथा स्कूली बच्चों हेतु वातानुकूलित कक्ष, पीने के पानी के लिए आरओ मशीन, स्टैंडर्ड कुर्सी सेटिंग, कॉफी मशीन, हर प्रकार की पुस्तकें, धार्मिक ग्रंथ, प्रतिस्पर्धा तैयारी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जानी है। इस बारे में पूछे जाने पर रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी तथा एसडीएम ने जमीन का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मॉडर्न पुस्तकालय में वाईफाई और एलईडी टीवी की भी व्यवस्था रहेगी।

Related posts

गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया गया नमन 

starmedia news

सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित मोदी सरकार –रवि व्यास

starmedia news

आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर रास्ते पर गिराया, फिर कर दी जेसीबी संचालक की हत्या 

starmedia news

Leave a Comment