19.6 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

मासूम बच्ची का अपहरण करने वाला बिहार से गिरफ्तार, आचोले पुलिस की सक्रियता से मिली कामयाबी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वसई। आचोले पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सक्रियता दिखाते हुए एक साल की अपहृत बच्ची को मुक्त करा कर न सिर्फ उसके मां बाप के हवाले कर दिया अपितु अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 फरवरी की शाम 4.30 बजे एक साल की बच्ची का उसी परिसर में रहने वाले सुमेंद्रकुमार सुकलदास मंडल ने उस उसका अपहरण कर लिया, जब वह घर के बाहर खेल रही थी। मंडल बच्ची को लेकर बिहार भाग गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आचोले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सरोदे ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अप्पर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये तथा सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव को दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल एक विशेष टीम बिहार भेजी गई। पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके मां-बाप को सौंप दिया है। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संदेश पालांडे कर रहे हैं।

Related posts

देश-विदेश में किसानों को आम के बेहतर दाम दिलाने के लिए उद्यानिकी विभाग की विभिन्न सहायता का लाभ उठाने का अनुरोध 

starmedia news

महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास में करें योगदान–पं लल्लन तिवारी

starmedia news

वलसाड सब्जी मंडी का निर्माण एल & टी कंपनी से कराने की व्यापारियों ने की मांग

starmedia news

Leave a Comment