9.4 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे की झूठी बदनामी को लेकर बिफरे शिवसैनिक, संजय राऊत की तस्वीर पर चप्पल मारो आंदोलन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत द्वारा ठाणे के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी बदनामी करने के विरोध में मागाठाणे विधानसभा के शिवसैनिकों ने आज स्थानीय शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे के नेतृत्व में संजय राऊत की तस्वीर पर चप्पल मारो आंदोलन किया। आंदोलन में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रकाश सुर्वे ने कहा कि संजय राऊत पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए हैं। डॉ श्रीकांत शिंदे जैसे प्रबुद्ध सांसद को लेकर उनके बेताल वक्तव्य के खिलाफ आज चप्पल मारो आंदोलन किया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शिंदे के खिलाफ आज तक एक भी पुलिस स्टेशन में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं है। आंदोलन में उपस्थित युवा कार्यकारिणी सदस्य राज प्रकाश सुर्वे ने कहा कि संजय राऊत लगातार प्रसिद्धि पाने के लिए इसी तरह की बयानबाजी करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि संजय राऊत की जुबान नियंत्रित नहीं हुई तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। आंदोलन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में प्रवक्ता शीतल म्हात्रे, महिला विभाग प्रमुख मीनाताई पानमंद, शिक्षक सेना के शिवाजी सेंडगे, विधानसभा संगठक भालचंद्र डगले, डॉ विनोद तन्नीर, उपविभाग प्रमुख मंगेश पंगारे, राम यादव समेत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का समावेश रहा।

Related posts

गौमांस ले जा रहे कंटेनरों को गौ रक्षकों ने वलसाड में पकड़ा, हजारों किलो गौमांस का जखीरा बरामद

starmedia news

विधानसभा संयोजक रूप में एड रवि व्यास को मिली एक और जिम्मेदारी

starmedia news

कपराड़ा और नानापोंढ़ा से वापी की तरफ जाने वाली सड़क पर से जाने से लोगों को लगता है डर

starmedia news

Leave a Comment