19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

गौमांस ले जा रहे कंटेनरों को गौ रक्षकों ने वलसाड में पकड़ा, हजारों किलो गौमांस का जखीरा बरामद

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड । गौरक्षक टीम को हिंदू स्वराज संस्था की ओर जानकारी मिली थी कि एक मांस के गोडाउन से कंटेनर नंबर HR-55-W-8876 में भैंस की मांस की आड़ में गौमांस का जखीरा मुंबई लेकर जाया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर वलसाड गौ रक्षकों की टीम ने डुंगरी पुलिस की मदद से रोला हाइवे के ऊपर पेट्रोल पंप के सामने उस कंटेनर की निगरानी में खड़े थे। जैसे ही वह कंटेनर आते हुए दिखा गौरक्षकों की टीम ने उक्त कंटेनर को रोकने की कोशिश की, लेकिन कंटेनर चालक पकड़े जाने के डर से कंटेनर की स्पीड बढ़ा दी और आगे बढ़ गया। परंतु गौरक्षकों की टीम ने अपनी निजी वाहन से कंटेनर का पीछा किया और खेतेश्वर होटल के पास कंटेनर को रोक लिया। वहीं पकड़े गए कंटेनर चालक ने जानकारी दी की उसके साथ एक और कंटेनर नंबर HT-22-Y-2789 भी मुंबई जा रही है। यह जानकारी मिलते ही दूसरे कंटेनर को भी रोक लिया गया और चेक करने पर दोनों कंटेनरों में हजारों किलो गौमांस का जखीरा बरामद हुआ। दोनों कंटेनरों में लदे गौमांस के जखीरों को मुंबई होते हुए विदेश में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। परंतु गौरक्षकों की टीम ने विदेश में होने वाली गौमांस के जखीरों की सप्लाई रोकने में सफलता पाई। वहीं डुंगरी पुलिस ने दोनों कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर दोनों कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एफएसएल की टीम ने मांस के जखीरों को जांच के लिए भेज दिया है और अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मुंबई के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर राजेश पवार का निधन,

starmedia news

मकर संक्रांति पर्व के दौरान चाइनीज तुक्कल, नायलोन डोरियों की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध। 

cradmin

 राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने चिखली तालुका के घोलार गांव में 200 लाख रुपये की लागत से उन्नत सुविधाओं से लैस “हाट बाजार” का शुभारंभ किया

starmedia news

Leave a Comment