11.5 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड शहर में होली पर्व के अवसर पर ट्राफिक समस्या न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा फूट पेट्रोलिंग

होली और घुलेटी पर्व पर भीड़ का लाभ लेकर पॉकेटमारी व चेन स्नेचिंग की घटनाएं न हो, इसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड शहर में बढ़ रही ट्राफिक समस्या के समाधान के लिए तथा होली व घुलेटी पर्व को लेकर शहर में ट्राफिक जाम न हो, इसके लिए वलसाड जिला इंचार्ज एसपी द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर फूट पेट्रोलिंग करवाया गया। वहीं दुकानदारों को दुकान के बाहर अवैध कब्जा न करने और वाहन चालकों को यहां-वहां गाड़ी पार्क न करने के लिए जागरूक किया गया, जिससे ट्राफिक समस्या न हो। वलसाड इंचार्ज एसपी द्वारा आगामी दिवसों में ट्राफिक समस्या निवारण हेतु एक्शन प्लान बनाया जायेगा। वलसाड इंचार्ज एसपी, इंचार्ज सीटी पीआई व पुलिस स्टाफ सहित घोड़े पर सवार पुलिस जवानों ने डीएसपी आफिस से लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर फूट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई। शहर के कल्याण बाग सर्कल, स्टेडियम रोड, आजाद चौक सहित शहर के बाजार में फूट पेट्रोलिंग की गई। मुख्य बाजार में दुकानदारों को दुकान के बाहर अवैध कब्जा न करने व ट्राफिक समस्या न हो, इसके लिए वाहनों को पार्क न करने देने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। वहीं वलसाड के इंचार्ज एसपी ने स्थानीय लोगों द्वारा बारंबार फोन करके ट्राफिक समस्या की शिकायत के बारे में बताया। और उन्होंने होली व घुलेटी पर्व पर ट्राफिक नियमों का शक्ती से पालन कर ट्राफिक समस्या के समाधान हेतु लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा स्थानीय लोगों को होली व घुलेटी पर्व पर चैन स्नेचिंग व पॉकेटमारी के घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही एसपी ने होली व घुलेटी पर्व पर जरूरी पुलिस बंदोबस्त करने की बात कही।

Related posts

विक्रम गोखले की स्मृति में विलेपार्ले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

cradmin

अहमदाबाद सेंट जोसेफ स्कूल 1991 के बैच के छात्रों ने किया एक बार फिर मिलन समारोह का आयोजन

starmedia news

किन्नरों को तिरस्कृत न करें, वे भी इसी समाज का अंग – महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

starmedia news

Leave a Comment