मुंबई । बहुमुखी प्रतिभा के धनी, बॉलीवुड अभिनेता, संवेदनशील , समाजसेवी और सैनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के अग्रणी विक्रम गोखले का हाल ही में निधन हो गया। उनकी स्मृति में रविवार 4 दिसंबर को सायं 6 बजे विलेपार्ले के लोकमान्य सेवा संघ के सावरकर पतंगना में ”विक्रमकाका स्मृति में” शीर्षक से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। विक्रम गोखले मित्र परिवार, पार्ले महोत्सव परिवार, लोकमान्य सेवा संघ और विश्व मराठी रंगमंच निर्माता संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्ति विक्रमकाका की यादगार यादों को सामने लाएंगे।
इस मौके पर भरत दाभोलकर, किरण कुमार, महेश मांजरेकर, नीना कुलकर्णी, सचिन खेडेकर, विजय केंकरे, जितेंद्र जोशी, श्रीराम दांडेकर, विक्रम वातवे आदि मौजूद रहे। विक्रम गोखले की यादें जाग उठेंगी। आयोजकों की ओर से बीजेपी विधायक एड पराग अलवनी ने सभी से इस कार्यक्रम में आने की अपील की है।