13.1 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेशविविध

अनपढ़ बहु एकांकी के मंचन के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, घनश्यामपुर द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आज समापन हुआ। समापन समारोह में स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा अनपढ़ बहु एकांकी का मंचन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पवन कुमार मौर्य फील्ड ऑफिसर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा घनश्यामपुर मौजूद रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास होता है। बच्चों को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जैनेंद्र कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों अंधविश्वास को दूर करना युवकों का मुख्य उद्देश्य है। इस सेवा योजना के माध्यम से समाज में जहां भी जाएं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करें। कार्यक्रम में हरेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक , बृजेश कुमार तिवारी प्रधानाध्यापक गोपालपुर तथा ग्राम प्रधान ग्राम सभा भटेहरा उपेंद्र यादव पप्पू ,प्रदीप तिवारी, सचिन गुप्ता, विजय प्रजापति, दीपक अस्थाना, श्रीमती रीना यादव श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, कुमारी कांति यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन विरेंद्र कुमार तिवारी ने किया

Related posts

कामगार नेता अशोक जाधव बने एम. एम. यू. के अध्यक्ष। 

cradmin

विले पार्ले में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला संपन्न।

cradmin

आदर्श शिक्षिका रही उर्मिला सिंह की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

cradmin

Leave a Comment