16.3 C
New York
Thursday, May 16, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsप्रदेशमहाराष्ट्र

ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट का 26 वां वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई । ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट का 26वां भव्य वार्षिक सम्मान समारोह श्री राम मंदिर वैष्णवाश्र ट्रस्ट जोगेश्वरी मुंबई में धूम धाम से संपन्न हुआ। समारोह में विद्याधर मिश्र, राजेंद्र त्रिपाठी व जनार्दन पांडेय जी को ब्राह्मण भूषण सम्मान तथा पंडित मधुसूदन द्विवेदी जी को ज्योतिष रत्न सम्मान के अलावा ब्राह्मण गौरव सम्मान एडवोकेट विनय कुमार दुबे, डाक्टर दयानंद तिवारी जी, डॉक्टर संगीता मिश्रा, नमिता पांडेय नलिनीकांत मिश्र, उमाकांत तिवारी , अखिलेश पांडेय, शिवजी मिश्र, राकेश तिवारी जी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात कुसुम तिवारी जी के मधुर वंदना तथा प्रसिद्ध गीतकार और गायक विनोद दुबे के भजन से शुरू हुआ। प्रसिद्ध गायक संजय तिवारी ने देवी भजन प्रस्तुत किया। डॉक्टर कृपाशंकर मिश्र और प्रख्यात वक्ता प्रेमकुमार पांडेय ने संचालन किया। मुख्य अतिथि के रूप में डी जी एफ टी भारत सरकार के अपर महानिदेशक राजेश कुमार मिश्र जी ने कहा कि ब्राह्मण सदैव इतिहास रचा है । हमे अपने संस्कार पर गौरवान्वित होना चाहिए । विशेष अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्णमिलन शुक्ल ने समाज के लोगों से एकजुट होने, संतानों को सुयोग्य संस्कार और शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया। उद्योगपति व समाजसेवक अखिलेश पांडेय ने ब्राह्मणों से मजबूती के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में उतरने और एक दूसरे का मदद करने के लिए आगे आने के लिए कह। प्रेरक वक्ता धर्मेद्र त्रिपाठी ने मार्गदर्शन किया। कस्टम के पूर्व आयुक्त कमलाशंकर मिश्र ने ब्राह्मण समाज को एक होने और समाज विकास के लिए सदा समर्पित रहने का आहवान किया पूर्व अपर आयुक्त आदित्यकुमार गोस्वामी, आयुक्त सीमा शुल्क विवेक पांडेय वैज्ञानिक के के मिश्र, भाजपा नेता संजय उपाध्याय , रमेश मिश्र, भाजपा नेता श्रीकांत पांडेय, आरपीआई नेता संजय भिड़े, संतोष तिवारी, डॉक्टर मनोज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट विनोद पाठक, कांग्रेस नेता बागिश दुबे, वाचस्पति मिश्र सीए, सुशील तिवारी, भाजपा नेता राकेश पांडेय, डॉक्टर शिवश्याम तिवारी के के शर्मा आर एस मिश्र जटाशंकर उपाध्याय , वशिष्ठ तिवारी उद्योगपति व समाजसेवक गौरीशंकर तिवारी रिंकू शुक्ला संतोष तिवारी संतोष पांडेय हर्षित मिश्र अमरनाथ तिवारी नीलिमा पांडेय समेत सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभूनाथ मिश्र जी ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। संस्था के उपाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र, सह सचिव कमलेश तिवारी, हरिश्चंद्र दुबे, धनंजय मिश्र, ओमकार मिश्र कमलेश शुक्ल, प्रमोद मिश्र, संतोष पांडेय ने सहयोग प्रदान किया।

Related posts

जिला में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने का दिया गया आदेश

starmedia news

इंटरनेट से सावधान ,ऑनलाइन गैस एजेंसी लेने में हुई 94 लाख की धोखाधड़ी

cradmin

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के जन्मदिन पर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कई स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

cradmin

Leave a Comment