19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेश

बेरोजगारों को रोजगार देकर आरसीएम ने सम्मान लौटाया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

जौनपुर। ऐतिहासिक नगरी जौनपुर ने जहां देश हितार्थ नौजवान और बड़े से बड़ा अधिकारी बना कर खड़ा किया वहीं कुछ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसान के बेटे बेरोजगार बने रहे। ऐसी स्थिति में आर सी एम् बिजनेस ने कदम रखकर अंधेरे घर में दीपक जलाने का कार्य किया।पिछले कुछ वर्षों से बेरोजगार नौजवान अपने परिश्रम से आरसीएम बिजनेस को आगे बढ़ाया और घर चलाने के लिए जो सपना देखा था उसे पूरा करने में जो करिश्मा दिखाया और कामयाबी हासिल की उनका सम्मान वरिष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा किया गया और शहर के नजदीक जमालपुर ग्राम सभा में रविवार दिनांक 2 अप्रैल 2023 को बेरोजगार शिक्षित नौजवानों को प्रशिक्षित करने हेतु एक मीटिंग रखी गई।जिसकी अध्यक्षता इमराल्ड ज्ञानेश्वर मौर्य ने की तथा मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय कवि,लेखक एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्लेटिनम आलोक मौर्य उपस्थित थे।प्रशिक्षित रोजगारों में राहुल कुमार शर्मा,रविंद्र कुमार शर्मा,अनिल कुमार,विजय कुमार प्रजापति,मनोज कुमार सरोज,सुरेश चंद शर्मा,अजीत कुमार,विजय बहादुर यादव,श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, श्रीमती प्रमिला सरोज के साथ प्रशिक्षण लेकर कार्य करने वालों में जयप्रकाश गौतम सुरेन्द्र गौतम,गौरव गुप्ता,हेमंत राव,अजय सरोज,गायत्री यादव,पूनम देवी,दिनेश सरोज,विशाल विश्वकर्मा,रचित शर्मा आदि उपस्थित थे।पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि वरिष्ठ प्रशिक्षक ज्ञानेश्वर मौर्य ने मूल मंत्र दिया नेटवर्क और हाथों हाथ बिजनेस कैसे करें।इस आयोजन का आयोजन करके एस एस गारमेंट एंड टेंट हाउस के प्रबंधक चंद्रशेखर यादव ने अहम् भूमिका निभाई।

Related posts

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज में “बधाई एवं जयंती दिवस-2023” का आयोजन किया गया

starmedia news

होली के रंग कवियों के संग ,काव्यसृजन ने मनाया होलिकोत्सव

starmedia news

डुंगरा कॉलोनी में 3 वर्ष पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कैद की सजा के साथ पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया .

cradmin

Leave a Comment