9.7 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज में “बधाई एवं जयंती दिवस-2023” का आयोजन किया गया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी।  जी20 की थीम पर “वसुधैव कुटुम्बकम”, (एक पृथ्वी एक परिवार, एक भविष्य) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है। जिसमें राज्य ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की है जो छात्रों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी। जो G 20 के साझा भविष्य की गतिविधियों के अनुरूप: यूथ इन ड्रेमोक्रेसी, गवर्नेंस एण्ड हेल्थ, वेल बींईंग एण्ड स्पोर्ट्स एजेंडा फॉर यूथ की प्रवृत्तियों को ध्यान में रखकर श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र सलवाव द्वारा संचालित श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फॉर्मेसी कॉलेज में  “राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस” ​ जो प्रोफेसर महादेवा लाल श्रॉफ फादर आफ इंडियन फॉर्मेसी एजुकेशन, जिसके जन्मदिवस की याद में अंतिम वर्ष के बी. फॉर्मेसी व एम. फॉर्मेसी के विद्यार्थियों के लिए फेलीसीटेशन व ज्युबिलन्ट डे – 2023 का भव्य अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार बी. फॉर्मा व एम. फार्मा के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व उपहार देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरनदासजी, मैनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, संस्थान के ट्रस्टी, संस्थान के डायरेक्टर तथा कॉलेज के आचार्यों के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रत्येक वर्ष के कक्षा प्रतिनिधि द्वारा पूज्य स्वामीजी का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। वहीं बी. फार्मा व एम. फार्मा के फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के अभिभावक भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एकेडमिक कैंपस डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लोहार द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन कॉलेज के आचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े और कोआर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती नेहा एस वडगामा व श्रीमती ज्योति यु. पंड्या के अथक प्रयासों से हुआ। इस कार्यक्रम का शाब्दिक संचालन छात्र अश्विनी कनौजिया, नीशा यादव, सुमित पाटिल और प्रियंका मारू ने किया तथा स्वागत भाषण द्वितीय वर्ष की छात्रा महिला प्रतिनिधि ध्यानी देसाई ने किया।
तत्पश्चात एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती नेहा एस वडगामा द्वारा अभिनंदन एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही अंतिम वर्ष एम. फार्मेसी के छात्र बी. फार्मेसी में अधिक एसपीआई पाने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें अभिभावकों व विद्यार्थियों के लिए गीत, नृत्य, स्किट व विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। इस खेल में विजेता अभिभावकों में हशमुखभाई बुटानी व सुमिताबेन बुटानी तथा अल्पाबेन जयेशभाई कॉन्ट्रैक्टर को उपहार देकर सम्मानित किया।
वहीं परम पूज्य दादा स्वामी ने आशीर्वाद दिया जिसके बाद संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी पूज्य स्वामी कपिलजीवनदासजी ने जीवन में हमेशा उच्च विचार रखने और माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने को कहा। इसके अलावा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े द्वारा विद्यार्थियों को हमेशा उत्साह के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया गया। इसके अलावा एकेडमिक कैंपस डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार ने कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अभ्यास प्रबंधन के साथ अपने वातावरण को बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ सुनिश्चित करता है जिसके परिणामस्वरूप एक कुशल और अनुशासित उम्मीदवार होता है जो आज के फार्मास्युटिकल युग में आवश्यक है। तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन तृतीय वर्ष के कक्षा प्रतिनिधि अक्षत जैन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
इस कार्यक्रम के लिए श्री स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, मैनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी कपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, ट्रस्टी श्री. बाबूभाई सोडवडिया, ट्रस्टी, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश लुहार, कैंपस डायरेक्टर श्री. हितेन बी. उपाध्याय, आचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े व समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related posts

सरकारी योजनाओं के प्रचार से अल्पसंख्यक समुदाय को उनके अधिकारों की जानकारी मिलेगी :- केरसी देबु

starmedia news

वलसाड जिले में पॉक्सो एक्ट अंतर्गत अभियुक्त को हुई फांसी की सजा

starmedia news

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन गुजरात की कार्यकारिणी और उड़ान कार्यक्रम अंबाजी में संपन्न

starmedia news

Leave a Comment