11.5 C
New York
Sunday, May 5, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newssports specialखेलगुजरातप्रदेश

 रोटरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में एन एच स्ट्राइकर्स टीम विजेता बनी 

विजेता टीम को 1.27 लाख रुपए का पुरस्कार व ट्राफी, जबकि उपविजेता टीम को 75 हजार का इनाम व ट्रॉफी प्रदान की गई:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड के बीडीसीए क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट के माध्यम से रोटरी डायग्नोसीस प्रोजेक्ट के अंतर्गत मोबाइल दवाखाना व पैथोलॉजी लैब स्थापित करने के अच्छे इरादे से दो दिवसीय रोटरी वलसाड प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में वलसाड तालुका के 90 उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ कुल 6 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें (1) जगुआर जायंट्स के मालिक जिग्नेश वासानी, (2) एनएच स्ट्राइकर्स के मालिक अनीश शाह, (3) एसडी क्रिकेट क्लब के मालिक पुरल वशी, (4) वलसाड इंडियंस के मालिक हितेश पटेल, (5) एडवांस पिंक पैंथर्स के मालिक मेहुल सोलंकी और टीम (6) वलसाड काउबॉयज की मालिक शिवानी देसाई की टीम शामिल थी।
इस टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच (1) भूमिन पटेल – एनएच स्ट्राइकर्स, (2) हितेश पटेल – एसडी क्रिकेट क्लब, (3) जय पटेल – वलसाड काउबॉयज, (4) मितेश दरबार – एसडी क्रिकेट क्लब, (5) ) ) अविनाश राठौर – जगुआर जायंट्स, (6) याज्ञिक पटेल – वलसाड इंडियंस की घोषणा की गई। सेमीफाइनल मैच में भूमिन पटेल – एनएच स्ट्राइकर्स और हितेश पटेल – एसडी क्रिकेट क्लब को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में चिराग आहीर-एनएच स्ट्राइकर्स को ट्रॉफी दी गई।
सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हितेश पटेल और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मितेश दरबार को 5 हजार रुपए का इनाम व ट्राफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज दिव्येश टंडेल को 11 हजार का इनाम व ट्राफी प्रदान की गई। वहीं उपविजेता एसडी क्रिकेट क्लब के मालिक पुरल वशी को रु. 75 हजार का पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई। जबकि फाइनल मैच जीतने वाली एन एच स्टाइकर्स के मालिक अनीश शाह को रु. 1.27 लाख का पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की गईं।
इस विचार के प्रणेता व प्रोजेक्ट चेयरमैन चेतन पटेल (राबडा), प्रोजेक्ट के उपाध्यक्ष हितेश पटेल, धर्मिन देसाई, रोटरी प्रमुख स्वाति शाह और सचिव निराली गज्जर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस टूर्नामेंट का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ बलसार के ट्रस्टियों में पीडीजी डॉ. निलाक्ष मुफ्ती, पीडीजी अनीश शाह और रोटरी क्लब ऑफ बलसार चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जिग्नेश वासानी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3060 श्रीकांत इंदानी द्वारा विजेता टीम एनएच स्ट्राइकर्स को चैम्पियन ट्राफी प्रदान की गई। जबकि अध्यक्ष स्वाति शाह, प्रोजेक्ट चेयरमैन चेतन पटेल, सह अध्यक्ष धर्मिन देसाई, हितेश पटेल, पीडीजी अनीश शाह, सहायक गवर्नर श्वेतल देसाई, जिग्नेश वासानी, सचिव निराली गज्जर, तुषार देसाई, दुष्यंत देसाई, गोरव शुक्ला, प्रतीक पारेख, जतिन कंसारा के हाथों अन्य पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान की गईं।
इस टूर्नामेंट के दौरान दो दिनों तक  सुबह नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम को हाई टी में स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था फेलोशिप चेयरमैन दुष्यंत देसाई ने की थी। स्वागत भाषण प्रोजेक्ट अध्यक्ष चेतन पटेल ने दिया। संचालन डॉ. प्रेमल शाह ने किया। क्लब अध्यक्ष स्वाति शाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

 मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की विशेष उपस्थिती में सिटी सिविक सेंटर का किया ई-लोकार्पण

starmedia news

आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर रास्ते पर गिराया, फिर कर दी जेसीबी संचालक की हत्या 

starmedia news

वलसाड हाइवे पर से तीन अलग-अलग गाड़ियों में से 292 बोतल शराब बरामद , एक महिला सहित 5 व्यक्ति पकड़े गए।

cradmin

Leave a Comment