14.2 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिले के 74 केंद्रों पर रविवार को होने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा में 25050 अभ्यर्थी शामिल होंगे

परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 02632-299440 पर संपर्क कर सकते हैं:-
सभी केंद्रों पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया:-
 स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। गुजरात पंचायत सेवा पंसदगी मंडल विज्ञापन संख्या: 12/2021-22 कनिष्ठ लिपिक, प्रशासनिक लेखा संवर्ग प्रतियोगी लिखित परीक्षा दिनांक 9-4-2023 को दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक वलसाड जिले के 74 परीक्षा केंद्रों के 835 कक्षाओं में होगा। जिसमें 25050 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को कोई भ्रम या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन खोली गई है। जिसके लिए हेल्पलाइन नं. 02632-299440 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस परीक्षा को सुनियोजित तरीके से पास करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर 74 बोर्ड प्रतिनिधि, 74 केंद्र निदेशक, 835 कक्षा निरीक्षक, 267 पर्यवेक्षक और 74 सीसीटीवी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही जिले में डिप्टी कलेक्टर स्तर के 6 अधिकारी पांच तालुका और एक जिला पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करेंगे। इसके अलावा मामलातदारों और तालुका विकास अधिकारियों के 13 उड़न दस्ते बनाए गए हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्रों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो वर्ग -1 अधिकारियों और एक पुलिस उपाधीक्षक या पुलिस निरीक्षक और सशस्त्र एसआरपी की एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिले के प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थियों की परीक्षा के समय के अनुसार केन्द्र के मुख्य द्वार पर पुरूष एवं महिला आरक्षकों द्वारा तलाशी ली जायेगी। जिसके अनुसार सुबह 11 बजे से प्रवेश शुरू होगा और परीक्षा केंद्र में दोपहर 12 बजे तक प्रवेश करना होगा। इसी तरह परीक्षार्थी को आवंटित कक्षा में 11. 30 बजे से 12.30 बजे तक प्रवेश करना होगा और इसके बाद प्रवेश नहीं होगा।
परीक्षार्थियों के लिए नियमित बसों के अलावा वलसाड, नवसारी और डांग में 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी:-
चूंकि कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है, इसलिए वलसाड, नवसारी के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी डिपो से नियमित बसों के अलावा 24 घंटे अतिरिक्त 150 बसें चलाने की योजना बनाई गई है। और डांग जिले परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए सभी एक्सप्रेस बसों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। परीक्षार्थियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का अनुरोध वलसाड एसटी मंडल निदेशक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया है।

Related posts

Preetisheel Singh Designs Dual Looks For South Superstar Vijay

cradmin

રાજ્યના નાણાં અને ઉર્જા-પેટ્રોકેમિકલ મંત્રી શ્રી કનુભાઈ દેસાઈના અધ્યક્ષ સ્થાને “નેટ ઝીરો રોડમેપ વર્કશોપ”નો શુભારંભ

starmedia news

गुजरात के ढांचागत विकास का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचा है:- मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल

starmedia news

Leave a Comment