25.9 C
New York
Wednesday, May 8, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज

फर्जी दस्तावेज के आधार पर 45 लाख रुपए की की गई धोखाधड़ी:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई। चीटिंग के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी सहित तीन लोगों पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। सुभाष पासी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिकायत कर्ता शशीकांत मिश्रा से 45 लाख रूपये की चीटिंग की है। इस धोखाधड़ी के मामले में सुभाष पासी के साथ उनका बेटा निखिल सुभाष पासी और राहुल सुभाष पासी भी शामिल है। वर्सोवा पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व सपा विधायक व वर्तमान में भाजपा नेता सुभाष पासी के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है। आपको बता दें कि इसके पहले भी जुहू और सहार पुलिस स्टेशन में सुभाष पासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें सुभाष पासी की गिरफ्तारी हुई थी और अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
शिकायत कर्ता शशीकांत मिश्रा ने बताया कि सुभाष पासी मुझसे 45 लाख रूपये लिए थे, जो वर्सोवा इलाके में एक होटल शुरू करने के लिए सुभाष पासी और उनके दो बेटों ने रूपये लिए और एग्रीमेंट भी बनाया। परंतु जब एग्रीमेंट बनाया गया था तब उससे पहले ही जिससे होटल भाड़े पर लिया गया था उसने अपनी जमीन वापस ले ली थी। जबकि शिकायतकर्ता शशिकांत मिश्रा को सिर्फ परमीशन से जुड़े कागजात न मिलने का हवाला आरोपी देते रहे।
शिकायतकर्ता शशिकांत मिश्रा के मुताबिक एक फर्जी जमीन को दिखाकर सुभाष पासी ने उनसे 45 लाख रुपए लेकर एक पार्टनरशिप का एग्रीमेंट भी बनाया। जबकि हेज होटल और बार नामक उस होटल और बार के लिए लाइसेंस का भी आवेदन किया था। जबकि रूपया लेने के बाद सुभाष पासी इस पूरी डील पर टाल-मटोल करने लगे और साफतौर पर उत्तर नहीं दे रहे थे। जब शशिकांत मिश्रा ने उनसे रूपया वापस मांगा तो पासी ने उन्हें धमकी देने लगे। शशिकांत ने कहा कि जब हम पार्टनरशिप डीड के लिए गए थे तो उन्होंने अपने ही दोस्त अरविंद सिंह के साथ मिलकर पचास-पचास प्रतिशत की पार्टनरशिप डीड बनाई गई थी और उस वक्त उनका बेटा निखिल भी वहां मौजूद था। अब जब शशीकांत मिश्रा अपना रूपया वापस मांग रहे हैं तो सुभाष पासी अपना रौब दिखाते हुए उन्हें धमकाने लगे। सुभाष पासी के इस वर्ताव से तंग आकर शशिकांत मिश्रा ने सुभाष पासी सहित दोनों लड़कों के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है। अब देखना है यह कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन द्वारा सुभाष पासी सहित दोनों लड़कों को गिरफ्तार करती है या राजनीतिक दबाव में उसका बचाव करती है।

Related posts

डोर टू डोर संपर्क कर अभिभावकों को किया गया जागरूक

starmedia news

भारत में नारी सशक्तिकरण का लोहा मानती है दुनियां –डॉ मंजू लोढ़ा

starmedia news

महाराष्ट्र में बीजेपी का खेल , एनसीपी के अजीत पवार बने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

starmedia news

Leave a Comment