22 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वीआईए की टीम का गठन, नये अध्यक्ष बने सतीशभाई पटेल

विकास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये:- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 52 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन वीआईए ओडिटोरीयम में प्रमुख कमलेश पटेल की अध्यक्षता में की गई। जिसमें आगामी तीन वर्ष के लिए वर्तमान सेक्रेटरी सतीशभाई पटेल को वीआईए प्रमुख के रूप में घोषणा की गई। वहीं उपप्रमुख के रूप में मगन सावलिया, सेक्रेटरी कल्पेश बोरा, ज्वाइंट सेक्रेटरी चंद्रेश मारू, ट्रेजरर के रूप में मिकास के राजुल शाहनी का चुनाव किया गया। इस दौरान पूर्व प्रमुख कमलेश पटेल ने कहा कि मैं बहुत लक्की प्रमुख हूं, कारण कि मेरे समयकाल के दरमियान कनुभाई देसाई वित्त मंत्री बने, जिससे अनेक विकास काम जीआईडीसी क्षेत्र में हुआ। जबकि नव निर्वाचित वीआईए प्रमुख सतीशभाई पटेल ने कहा कि जीआईडीसी में शुरू हुए प्रोजेक्ट को समय मर्यादा पूरा करना, दरिया तक पाइपलाइन तीन वर्ष में डालना, सीईटीपी की क्षमता 75 एमएलडी करना, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फायर ब्रिगेड का लोकार्पण सहित अन्य प्रोजेक्ट के कामों को समय मर्यादा में पूरा करने की घोषणा की। वहीं नोटिफाइड के सदस्य चैतन्य भट्ट ने कहा कि वलसाड जिला की वर्षों पुरानी मांग बिजली कार्यालय का विभाजन वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पूरा किया है, जिसका लाभ जिला के 272 गांवों को मिलेगा। जबकि वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने विकास के कार्यों जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सूचित किया।

Related posts

बाराती तैयार, दूल्हा फरार

cradmin

“वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट ने गुजरात को देश का एक विकास रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है”:– वित्त मंत्री कनुभाई देसाई,

starmedia news

उमरगांव जीआईडीसी स्थित फार्मा कंपनी में भीषण आग के साथ धमाका , जांच जारी

starmedia news

Leave a Comment