23.5 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा 100.04 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित पाटन सिटी-1 व 2 अनुमंडल कार्यालय का लोकार्पण

पाटन जिले में जल्द बनेंगे 4 नए सब स्टेशन : मंत्री कनुभाई देसाई
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
 पाटन।  वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों 100.4 लाख रुपये की लागत से निर्मित पाटन में बिजली कंपनी लिमिटेड, पाटन सिटी-1 एवं 2 के अनुमंडल कार्यालयों का उद्घाटन किया। वहीं मंत्री ने फीता काटकर 600 वर्ग मी. निर्माण क्षेत्र के साथ अत्याधुनिक भवन का अनावरण किया।
उत्तर गुजरात पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के 68757 बिजली उपभोक्ताओं को पाटन सिटी-1 व सिटी-2 के अनुमंडल कार्यालय के माध्यम से 30 फीडरों से निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। पहले पाटन के लोगों को बिजली संबंधी समस्याओं के लिए मेहसाणा जाना पड़ता था, लेकिन अब इस अनुमंडल कार्यालय के माध्यम से पाटन में ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि ज्योतिग्राम से शुरू होकर देश में कई योजनाएं लागू की गई हैं। मंत्री ने यह भी याद किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने जिनेवा में शून्य कार्बन यानी नवीकरणीय ऊर्जा के बारे में क्या बात की थी। मंत्री ने आगे कहा कि भविष्य में, गुजरात को अपनी बिजली का 50% सौर और बिजली से प्राप्त होगा। आज गुजरात 81% रूफटॉप के साथ देश में पहले स्थान पर है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। पाटन की जनता को आज 108 मेगावाट सौर ऊर्जा से 5 करोड़ 78 लाख की राहत मिली है। निकट भविष्य में पाटन में 4 नये उपकेन्द्र बनाये जायेंगे, जिससे पाटनवासियों को काफी लाभ होगा। पाटन जिले को बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 345 करोड़ का अनुदान आवंटित किया गया है। बिजली विभाग आप सबके साथ है और सबके सहयोग से उत्तर गुजरात पावर कंपनी भारत में नंबर वन होगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए हर्ष का दिन है। आज शहरवासियों को बड़ी सौगात मिली है। पहले बिजली संबंधी कुछ पूछताछ के लिए मेहसाणा जाना पड़ता था, लेकिन इन दो नए अनुमंडल कार्यालयों के शुरू होने से पाटन में ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। आज राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अच्छा काम कर रही है कि हर इंसान तक बिजली की पहुंच हो। गुजरात में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि कृषि क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र में बिजली उपलब्ध हो। अब गुजरात में बिजली के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति हो रही है। जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
आज अनुमंडल कार्यालयों के नवीन भवन के लोकार्पण के अवसर पर माननीय वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन विभाग मंत्री श्री कनुभाई देसाई, कैबिनेट मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भानुमतिबेन मकवाना, लोक सभा पाटन सांसद श्री भरतसिंहजी डाभी, आई. ए. एस.प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन विभाग श्रीमती ममता वर्मा, प्रबंध निदेशक जी.यू.वी.एन.एल. श्री जय प्रकाश शिवहरे, विधायक श्री पाटन श्री डॉ. किरीटभाई पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष पाटन श्रीमती स्मिताबेन पटेल, कलेक्टर श्री अरविंद विजयन, अपर रेजिडेंट कलेक्टर श्री प्रदीप सिंह राठौड़, प्रबंध निदेशक यूजीवीसीएल श्री अरुण महेश बाबू, प्रमुख इंजीनियर (ऑपरेशन) यूजीवीसीएल श्री वी.एम. श्रॉफ, मुख्य अभियंता (पी एंड पी) यूजीवीसीएल श्री जीएच इंजीनियर और विभिन्न अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवनिर्मित पाटन सिटी-1 एवं सिटी-2 अनुमंडल:-
पाटन शहर के 68757 विद्युत उपभोक्ताओं को 30 फीडरों के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी।
कुल 299 किमी एचटी लाइन में से 29 किमी भूमिगत केबल।
66.88 कि.मी. भूमिगत केबल केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना में 10.79 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव है
448 कि.मी. लेफ्टिनेंट लाइन के साथ-साथ 1434 बिजली ट्रांसफार्मर भी शामिल हैं
सौर संयंत्र:-
पाटन मंडल कार्यालय में वर्तमान में 60.57 वाट की क्षमता वाले कुल 20 सौर संयंत्र कार्यरत हैं। जिसमें कुल 10835 किलोवाट क्षमता के 3136 ग्राहक सोलर रूफ टॉप योजना के तहत लाभान्वित हो रहे हैं।
13 करोड़ की लागत से नए सबस्टेशन बनाए जाएंगे:-
समोदा, मेरवाड़ा, खोदाना, मखलियापारा
 345 करोड़ की लागत से आरडीएसएस योजना में स्मार्ट मीटर, फीडर द्विभाजन, पुराने ट्रांसफार्मर को बदलना, इंटर लीडिंग, क्रॉसिंग रिमूवल, विशेष प्रकार की अर्थिंग शामिल है।

Related posts

कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में वलसाड जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की बैठक,

starmedia news

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने की प्राइमरी स्कूल की सफाई

starmedia news

आयुर्वेद की आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना है – डॉ दिलीप मिश्रा

cradmin

Leave a Comment