17.2 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

बेटी की हत्या की सीबीसी आईडी जांच कराने की मांग

गोरखपुर मंडल पुलिस महानिरीक्षक से मामले की जांच व विवेचना को अन्य जनपद में करने की मांग सकीना खातून ने की:-

स्टार मीडिया न्यूज 

राजन कुमार, गोरखपुर। हेतिमपूर टोला मठीया थाना महुआडीह का मामला प्रकाश में आया है कि किशोरी की हत्या कर छोटी गंडक नदी में फेंकने के मामले में पुलिस की जांच पर पीड़िता सकीना खातून का कहना है कि हमारे मामले को लेकर हमारा थाना प्रभारी व स्थानीय थानाध्यक्ष लापरवाही कर रहे हैं। इसलिए हम अपना मामाला किसी अन्य थानों से डीजीपी को पत्र लिखकर सीवीसी आईडी से जांच कराने की मांग की है l वहीं महिला ने पुलिस को मार पीट कर पति को फंसाने का आरोप लगाया है l जबकि पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l प्रार्थनीय सकीना खातून का आरोप है कि मेरी लड़की काजल दरगाह पर गई थी l घर में सभी को भोजन बनाने के बाद सबको खिलाकर निकली थी l मैं शाम को घर पहुंची तो बेटी नहीं थी, इसके बाद घर के सभी लोग खोजने लगे, बेटी नहीं मिली, तो रिश्तेदारी में जाकर उसके बारे मे पता करने लगे, उसके कुछ दिन बाद किशोरी का शव छोटी गंडक नदी के पानी में मिला l इस गंभीर घटना की तहरीर स्थानी थाना में दिया तो पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था l
फिर पुलिस ने मेरे पति को थाने ले जाकर बहुत ही बुरी तरह से मारा-पीटा और बेटी की हत्या का गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया। इस तरह हमारे मामले में पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की है। अतः इस मामले को विवेचना हेतु थाना महुआडीह से न कराकर किसी दूसरे जनपद के थानाध्यक्ष से विवेचना कराने की मांग कर रही है l अब देखना यह है कि आज की सरकार माननीय योगी आदित्य नाथ जी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य कहां तक सत्य हो रहा है l

Related posts

मुलायम सिंह के निधन पर पूर्वांचल विकास परिवार ने दी श्रद्धांजलि। 

cradmin

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के 72वें जन्मदिन के मौके पर पारडी शहर भाजपा व पारडी शहर यूवा भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

cradmin

बच्चों के सपनों को साकार करने में मदद करें शिक्षक और अभिभावक– विधायक रमेश मिश्रा

cradmin

Leave a Comment