10.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेशज्वलंत मुद्देदेशप्रदेशमहाराष्ट्र

सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर कराने के अभियान में जुटे प्रेम शुक्ल

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल इन दिनों सुल्तानपुर जिले का नाम बदलवाने के अभियान ‘मिशन कुशभवनपुर’ पर कार्य कर रहे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने वर्ली के मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में ए-वन फाउंडेशन के डीडी त्रिपाठी समेत 19 ज्ञापन स्वीकार किए। इनमें मां विंध्यवासिनी मित्र मंडल के भरत शुक्ल, लोकायन के अभय मिश्र व राजेश विक्रांत, विकलांग की पुकार के मासूम मेहदी व जाफर मेहदी, विंध्यवासिनी देवी सेवा ट्रस्ट के रमेश शुक्ला व उत्तर भारतीय मोर्चा के श्याम बिहारी दुबे, नंद किशोर तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र तिवारी व रणजीत सिंह आदि ने
सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने का ज्ञापन प्रेम शुक्ल को सौंपा। इस कार्यक्रम में मंच पर अंतरराष्ट्रीय शायर डा सागर त्रिपाठी, पंडित धर्मानंद झा, विजय गुरु , राजेश केन्गने व वरिष्ठ पत्रकारद्वय श्रीश उपाध्याय व चंद्रकांत दुबे मौजूद रहे। प्रेम शुक्ल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज से हम अपनी बातचीत में कुशभवनपुर नाम का ही प्रयोग करेंगे। इसके अलावा हमें कुशभवनपुर को अयोध्या मंडल का सर्वश्रेष्ठ जिला भी बनाना है। उसके विकास में वहां की समस्याओं के समाधान में योगदान भी देना है। मैं डा सागर त्रिपाठी से निवेदन करूंगा कि वे इसका इतिहास भी लिखें। इस अवसर पर डॉ सागर त्रिपाठी ने कुशभवनपुर के स्वर्णिम अतीत को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन राकेश पांडेय ने किया। प्रेम शुक्ल ने उपस्थित जनों को आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में वे एक प्रतिनिधि मंडल के साथ शीघ्र ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करेंगे और उचित कार्यवाही हेतु निवेदन करेंगे।

Related posts

समाज के सभी वर्गों को मिलेगा उत्तर भारतीय संघ की सुविधाओं का लाभ –संजय सिंह,All sections of the society will get the benefit of the facilities of the North Indian Union – Sanjay Singh

starmedia news

वलसाड जिले के धरमपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने 200 करोड़ की लागत से बने श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया. 

cradmin

वलसाड में शाह के. एम. कॉलेज में साइबर क्राइम लीगल लीटरसी कैंप का आयोजन किया गया।

cradmin

Leave a Comment