स्टार मीडिया न्यूज, नवसारी। बैंक ऑफ बड़ौदा सयाजी रोड शाखा द्वारा मराठी प्राथमिक विद्यालय मारुति नगर विजलपुर में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पेड़ बचाओ, प्लास्टिक मुक्त भारत और सर्वधर्म संभाव विषय पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बैंक ऑफ बड़ौदा सयाजी रोड शाखा द्वारा सभी छात्रों को पेंटिंग से संबंधित साहित्य दिया गया। इसके अलावा छात्रों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया गया। ड्राइंग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

ड्राइंग प्रतियोगिता के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा नवसारी की वरिष्ठ प्रबंधक पोमिला गोयत, सयाजी रोड शाखा के शाखा प्रबंधक प्रिंसी कोथरिया एवं हितेश भावसार उपस्थित थे। जिन्होंने विभिन्न विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया और सभी छात्रों ने खुशी जाहिर की। इससे पहले भी बैंक ऑफ बड़ौदा सयाजी रोड शाखा द्वारा बच्चों को सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाता रहा है और मराठी स्कूल को 13 पंखे वितरित किए थे। जबकि इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रधानाचार्य ललित निकम ने किया।