18.9 C
New York
Tuesday, May 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

मनपा में भरे जाएंगे  664 इंजीनियरों के खाली पड़े पद, जल्द निकलेगा विज्ञापन 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
मुंबई। मनपा में इंजीनियरिंग पद के रिक्त पड़े पदों पर मनपा जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। मनपा 664 पद को लेकर जल्द विज्ञापन निकालेगी। मनपा में कर्मचारियों का पद की संख्या को लेकर लगभग 50  साल पुराने नियमों के अनुसार कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसमें भी मुंबई में बढ़ती जनसंख्या कर्मचारियों के काम को लेकर और परेशानी खड़ी कर रहा है। इंजिनियर के रिक्त पड़े पद को भरे जाने के लिए इंजिनियर की यूनियन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास गुहार लगाई थी।
बता दें कि इंजीनियरिंग विभाग में पिछले काफी दिनों से इंजिनियर विभाग के सैकड़ों पद रिक्त पड़े है। रिक्त पड़े पदों से मनपा के काम काज पर असर पड़ रहा है।इतना ही नहीं कार्यरत इंजीनियरों पर भी काम का बोझा अधिक पड़ रहा है। काम के बढ़े बोझ से काम की गुणवत्ता पर असर पड़ ही रहा है, वहीं इंजीनियरों को मानसिक बीमारी होने का प्रमाण भी बढ़ा है। मनपा में रिक्त पड़े इंजिनियर के पदों को लेकर  सात माह पूर्व इंजीनियरों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हुई बैठक में भी यूनियन ने गुहार लगाई थी।मुख्यमंत्री ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को तत्काल पद भरने का निर्देश दिया था। मनपा प्रशासन अब रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए विज्ञापन देने की तैयारी की है। भर्ती किए जाने वाले कुल 664 पदों में 369 जूनियर इंजीनियर के और 315 पद सब इंजीनियर के होंगे। मनपा में जूनियर इंजीनियर के 234  सिविल, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के 115, सब इंजीनियर सिविल 226, और सब इंजीनियर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के 80 , जबकि वास्तु विषारद के 9 पद सहित रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी। मनपा प्रशासन इंजिनियर के  रिक्त पड़े पदों की बैंकिंग कार्मिक चयन संस्था मतलब आई बी पी एस के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी । परीक्षार्थियों को तकनीकी ज्ञान 60, बौद्धिक ज्ञान 20 और सामान्य ज्ञान  20 इस तरह कुल 100 नंबरों की परीक्षा ली जाएगी । इंजीनियरों की भर्ती के लिए परीक्षा आनलाइन ली जाएगी।
इस तरह भरे जाएंगे पद:-
जूनियर इंजीनियर सिविल कुल पद 234
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कुल पद 115, सब इंजीनियर सिविल कुल पद  226, सब इंजीनियर मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कुल पद 80 और सब इंजीनियर वास्तु विषारद के कुल 9 पद भरे जायेंगे।

Related posts

आकाशीय बिजली ने ली मनरेगा मजदूर की जान, महिला समेत दो मजदूर गंभीर रू से घायल,

starmedia news

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी जयंती

starmedia news

वापी में वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में किया गया आयुष मेले का उद्घाटन 

starmedia news

Leave a Comment