6.7 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रदेश

आकाशीय बिजली ने ली मनरेगा मजदूर की जान, महिला समेत दो मजदूर गंभीर रू से घायल,

अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे थे दर्जनभर से ज्यादा मनरेगा मजदूर:

स्टार मीडिया न्यूज,

रिपोर्ट-राजन कुमार,

जौनपुर। जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईकला गांव में अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे दर्जन भर से ज्यादा मनरेगा मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। चपेट में आये एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पोरईकला में प्रधान पति फिरतू यादव अमृतसरोवर योजना के तहत गांव में तालाब की ख़ुदाई करवा रहे हैं। जिसमें पोरईखुर्द के तकरीबन एक दर्जन मनरेगा श्रमिक शामिल हैं। शनिवार को दोपहर बाद करीब चार बजे तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दासी राजभर पुत्र बालेश्वर राजभर 55 वर्ष, कमला पत्नी स्व बहादुर 45 वर्ष, कन्हैया पुत्र दुखई 51 वर्ष समेत एक दर्जन श्रमिक चपेट में आ गए।

आनन फानन में उन्हें सोंधी पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं दासी राजभर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गम्भीर रूप से घायल कमला और कन्हैया को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।

इसके अलावा दुर्गावती 45 वर्ष पत्नी चन्द्रजीत बिन्द, लीलावती 42 वर्ष पत्नी कम्बल बिन्द, सुनीता 50 वर्ष पत्नी रामधारी, फिरतू 45 वर्ष पुत्र सतिराम, किरन 40 वर्ष पत्नी छाड़ू, कृपा 30 वर्ष पत्नी कमलेश, लखवंती 60 वर्ष पत्नी शिवमंगल बिन्द, चनई 62 वर्ष पत्नी त्रिभुवन, साहब लाल यादव 65 वर्ष के चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी कर दिया।

Related posts

महाराष्ट्र से प्रतिदिन गायब हो रही हैं 70 महिलाएं और लड़कियां- अंबादास दानवे

starmedia news

 वलसाड जिला आपूर्ति सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी क्षिप्रा एस आग्रे की अध्यक्षता में की गई

starmedia news

दमन पुलिस की मुस्तैदी ,2 गुमशुदा नाबालिगों को बिहार से सुरक्षित ला परिवार को सौंपा

starmedia news

Leave a Comment