25.7 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

पर्यावरण दिवस के अवसर पर वलसाड रेसर्स द्वारा आयोजित बीच रन में लोग दरिया किनारे पर दौड़े

स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने का भी प्रयास किया गया:-
आगामी योग दिवस को ध्यान में रखते हुए प्रीतिबेन पाण्डेय द्वारा योग का वार्म-अप किया गया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड रेसर्स ग्रुप द्वारा वलसाड में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यरत वलसाड रेसर्स ग्रुप द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए समुद्र तट के किनारे 5 किमी और 3 किमी दौड़कर वृक्षारोपण का अनूठा प्रयास किया गया। जिसमें भारी संख्या में वलसाड के स्वास्थ्य प्रेमी जुटे। इस बीच रन के साथ ही रेसर्स ग्रुप द्वारा 1111 पेड़ भी लगाए गए।
वलसाड रेसर्स ग्रुप द्वारा आयोजित 3 किमी और 5 किमी बीच रन में वलसाड के कई स्वास्थ्य प्रेमियों ने भाग लिया, जो वलसाड में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए हर समय मैराथन और साइक्लोथॉन का आयोजन करता है। यह दौड़ सुबह 6 बजे स्वामीनारायण मंदिर के पास बीच से शुरू हुई। दौड़ से पहले वार्म अप एक्सरसाइज की जगह प्रीतिबेन पाण्डेय ने अगले योग दिवस को ध्यान में रखते हुए योग वार्म अप किया। इसके बाद दौड़ शुरू की गई। इस दौड़ में हर जगह पानी की व्यवस्था रखी गई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोटस हॉस्पिटल द्वारा मेडिकल सपोर्ट सिस्टम तैयार किया गया था। अहवाबाई स्कूल के शिक्षक पीयूषभाई टंडेल और निक भानुशाली ने पूरे कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी सेवाएं प्रदान की। दौड़ पूरी करने के बाद अधिक से अधिक धावकों ने हल्का भोजन किया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने का प्रयास किया।
वलसाड रेसर्स ग्रुप के संस्थापक डॉ. कल्पेशभाई जोशी, उद्योगपति प्रसाद गंगावकर, प्रीतेश पटेल, नितेश पटेल आदि ने पूरे कार्यक्रम आयोजन किया। वहीं इस कार्यक्रम में शहर के डॉक्टर, पत्रकार, व्यापारी, जनसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थानी महिला मंडल द्वारा फ्री ऑर्थोपेडिक शिविर

starmedia news

सर्वश्रेष्ठ गणेश मंडलों को पारितोषिक स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार वितरण किया गया।

cradmin

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने वलसाड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

starmedia news

Leave a Comment