15.8 C
New York
Wednesday, Mar 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

वापी जीआईडीसी के पास रोड पर बाइक हुई स्लीप, सामने आते हुए बाइक से टक्कर, एक की मौत और एक हुआ घायल

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। वलसाड जिला के वापी जीआईडीसी में स्थित सरदार चौक से विनंती नाका की तरफ जाती हुई एक बाइक डायमंड कंपनी के पास रास्ते पर पड़े हुए पत्थर पर से स्लीप हो गई। वहीं सामने आ रही एक अन्य बाइक के साथ टकरा गई। इस घटना में एक बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए नजदीकी हास्पिटल में ले जाया गया।
वलसाड जिला के वापी में स्थित चणोद क्षेत्र में रहने वाले कश्यबभाई रमेशभाई पंचाल अपनी बाइक नंबर GJ-15-EA-3390 को लेकर सरदार चौक से विनंती नाका की तरफ जा रहे थे। इस दौरान डायमंड कंपनी के पास रास्ते पर पड़े हुए पत्थर पर से बाइक स्लीप हो गई, और उसी समय सामने आ रही बाइक नंबर GJ-15-GH-7001 के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायल व्यक्तियों की मदद के लिए आ गए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने 108 व जीआईडीसी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी। वहीं वापी 108 एम्बुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हास्पिटल ले गई, जबकि ट्राफिक को सामान्य करने के लिए पुलिस ने बाइक को किनारे किया और घटनास्थल पर बाइक चालक कश्यब पंचाल की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना को लेकर वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में दीक्षित रमेशभाई पंचाल द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है, वहीं वापी जीआईडीसी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।

Related posts

रंगदारी की धमकी से सैलून व्यवसायी मनीष शर्मा ने की आत्महत्या,

starmedia news

वलसाड जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जाएगा। 

cradmin

महाशिवरात्रि मेला के लिए 18 को अतिरिक्त 39 एसटी बसें स्थानीय भाड़े पर चलाई जाएंगी

starmedia news

Leave a Comment