17.2 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

अपने बच्चों को पहली बार नाटक करते देख भावुक हुए अभिभावक

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

ठाणे। ठाणे पश्चिम के प्रमुख नाट्यगृह ‘राम गणेश गडकरी रंगायतन’ सभागार में रविवार को लेखक लव शर्मा के हिंदी के शानदार नाटक ‘कहानी और किरदार’ का मंचन किया गया। 2 घंटे का यह नाटक सुबह 11.30 बजे शुरू हुआ. इस नाटक की शानदार प्रस्तुति देख उपस्थित सैकड़ों लोगों और कलाकारों के अभिभावकों ने उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं कुछ कलाकारों ने पहली बार नाटक का मंचन किया था, जिसे देखने पहुंचे उनके अभिभावक भावुक हो गए। दर्शकों ने बताया कि नाटक देखने के बाद ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह नाटक का मंचन चल रहा है। ऐसा लग रहा था मानो वह कोई फिल्म का दृश्य देख रहे हो।
लेखक लव शर्मा ने बताया कि कहानी और किरदार नाटक देखने के बाद लोगों को लगेगा कि हमारा किरदार लिखने वाला भगवान है, खुदा है और हम उसकी लेखनी को नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि हम महज एक किरदार मात्र हैं. ईश्वर के रूप में जो लेखक हैं, जो संसार रूपी नाटक की रचना की है, उसमें कौन, कब, कहां से गायब हो जाएगा, किसी को पता नहीं चलेगा। इस नाटक में ऐसा ही कुछ दिखाने का प्रयास किया गया है। नाटक में हास्य, गंभीरता, वियोग समेत कई रसों का रसपान करने को मिलेगा। सभी कलाकारों ने नाटक के पात्रों के साथ न्याय किया है। सभी ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Related posts

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुंबई चेयरमैन बने अखिलेश सिंह। 

cradmin

“खाल पहनकर कोई गीदड़ शेर नहीं बन सकता” – पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

starmedia news

जनकल्याण संस्था द्वारा आयोजित श्री राम कथा में पहुंचे गणमान्य

cradmin

Leave a Comment