11.4 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

नकली नोटों की बिक्री करने आया युवक को मालवनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
मुंबई। मालवनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोटों की बिक्री करने आए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने 500 रुपए के 8 बनावटी नोट, मोबाइल फोन, 3000 रूपये नगद जब्त किया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवनी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक हसन मुलानी को गुप्त सूचना मिली कि मालवनी, मलाड पश्चिम स्थित गणेश मंदिर के पास एक व्यक्ति नकली नोटों की बिक्री करने के लिए आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाया और नकली नोटों की बिक्री करने आए युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश जय किशन कुमार ( उम्र 32 वर्ष) है। वह नवीन महाडा कॉलोनी, जनकल्याण नगर, कांदिवली पश्चिम मे रहता है। पुलिस ने उसके घर में तलाशी लेकर घर में रखे लैपटॉप, आई पैड, मेमोरी कार्ड, कोरे बॉन्ड पेपर रिम, मायक्रो मेमरी कार्ड तथा एक मोटर वाहन महिंद्रा एक्सयुव्हि 500 क्र एच आर 26 सी एन 0596 जप्त किया। पुलिस को यह कामयाबी अप्पर पुलिस आयुक्त राजीव जैन, पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल तथा सहायक पुलिस आयुक्त शैलेंद्र धीवार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चीमाजी आढ़ाव के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक शेलके, अपराध अन्वेषण अधिकारी हसन मुलानी तथा अन्य पुलिस टीम को मिली।

Related posts

अप्पापाड़ा की आग: क्यों नहीं जागा उत्तर भारतीय समाज ? :- ओम प्रकाश

starmedia news

વલસાડ એસટી વિભાગ દર પૂનમે ભક્તો માટે સ્પેશિયલ એસટી બસ દોડાવશે

starmedia news

शिक्षक व प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को सभी निजी विद्यालय रहेंगे बंद

starmedia news

Leave a Comment