19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस की राज्य स्तरीय समारोह से पहले वलसाड में निकाली गई साइकिल रैली 

1200 छात्रों ने मानव शृंखला से तिरंगे, गुजरात का नक्शा और अशोक स्तंभ बनाया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। वलसाड जिला में 77वें स्वतंत्रता दिवस की राज्य स्तरीय समारोह से पहले शहरीजनों में खासा उत्साह है। मंगलवार सुबह वलसाड के हालर रोड सर्किट हाउस से तीथल बीच तक साइकिल रैली निकाली गई। उसके बाद तीथल स्वामीनारायण मंदिर के पास क्रिकेट मैदान में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस उत्सव में छात्रों ने मानव शृंखला से भारत का झंडा, गुजरात का नक्शा और राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ बनाया। जिसमें एकता के दर्शन हुए।
तीथल के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में वलसाड कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे, जिला विकास अधिकारी श्री मनीष गुरवानी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्टेम्प डेप्युटी कलेक्टर श्वेताबेन पटेल तथा गणमान्य लोग उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर सम्मान और गर्व की भावना जोड़ते हुए स्वतंत्रता और प्रगति की दिशा में हमारे देश की यात्रा को याद करने के महत्व पर जोर दिया। उत्सव का मुख्य आकर्षण यह था कि लगभग 1200 छात्रों ने, सामंजस्यपूर्ण रंगों में सजे हुए, मानव प्रतिकृति तिरंगे, गुजरात का मानचित्र और राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ की एक शानदार रचना बनाई। छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय अधिकारियों के सामूहिक प्रयास ने एकता, विविधता और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।

Related posts

वलसाड में सरोधी का महाराजा युवा ग्रुप द्वारा अनाथ बच्चों को शैक्षिक किट का वितरण किया गया

starmedia news

धूमधाम से मनाया गया डॉ. किशोर सिंह का जन्मदिन

starmedia news

वीडियो वायरल होने पर डीडीओ ने सरपंच को किया सस्पेंड

starmedia news

Leave a Comment