स्टार मीडिया न्यूज,
रविंद्र अग्रवाल
डांग। पिछले सात दिनों से डांग जिला के आहवा स्थित एकलव्य रेसीडेंसियल स्कूल में योग प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने शामिल होकर योग की तालीम ली। यह योग प्रशिक्षण कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग की अधिकारी अमृता बेन के मार्गदर्शन में तथा स्कूल आचार्या नेहा बेन कपाड़िया के सहयोग से किया गया। जबकि गुजरात राज्य योग बोर्ड के योग प्रशिक्षक एवं डांग जिला योग समन्वयक कमलेश बी पत्रेकर के मार्गदर्शन में पिछले सात दिनों तक विद्यार्थियों को निष्ठापूर्वक योग की तालीम दी गई।