19.9 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

वलसाड के पार नदी में माता और पुत्र ने लगाई मौत की छलांग, माता की मौत और पुत्र की जान बची

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड और पारडी के बीच से पसार होने वाली पार नदी में माता और पुत्र ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें माता की नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र को बचा लिया गया। पार नदी में जब माता और पुत्र ने छलांग लगाई तो उस दौरान राहगीरों ने मदद के लिए चंद्रपुर के तैराकों को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही तैराकों ने मदद के लिए दौड़ पड़े। तैराकों ने पहुंच कर पार नदी में से 20 वर्षीय पुत्र को तो बचा लिया, परंतु माता की पानी में डूबने से मौत हो गई । जबकि इस घटना की जानकारी मिलते ही वलसाड ग्रामीण पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार वलसाड जिला पारडी तालुका के बलीठा विस्तार में रहने वाले भंडारी परिवार की सुरेखाबेन निलेशभाई पटेल अपने 20 वर्षीय पुत्र मित भंडारी के साथ पार नदी के पुल पर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जबकि नदी के किनारे बैठे स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी चंद्रपुर के तैराकों को दी। खबर मिलते ही तैराकों ने घटना स्थल पर पहुंचकर माता और पुत्र दोनों की जान बचाने की कोशिश की। परंतु तैराकों ने सिर्फ पुत्र मित भंडारी को ही बचा सके, जबकि सुरेखाबेन की पानी में डूबने से मौत हो गई । वहीं घटनास्थल पर पहुंची वलसाड ग्रामीण पुलिस ने मित भंडारी को इलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया, जबकि सुरेखाबेन की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर  ईश्वरभाई मोहनलाल पटेल ने वलसाड ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। वलसाड ग्रामीण पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Related posts

वलसाड जिला के उमरगाम से ‘मिष्टी प्रोजेक्ट’ की शुरूआत वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया 

starmedia news

 राष्ट्र उत्थान के संबंध में छात्रों के लिए कॉलेज में आयोजित किया गया व्याख्यान

starmedia news

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे द्वारा वलसाड में किया गया जन औषधि केंद्र का उद्घाटन 

starmedia news

Leave a Comment