7.9 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

कांग्रेस के लोग मोदी जाति के लोगों को गाली देते हैं, वो जितना भी कीचड़ फेंकेगे, परंतु 370 कमल शान से खिलेगा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
नवसारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी के वासी बोरसी गांव में आयोजित कार्यक्रम में अपने द्वारा गुजरात में पहला मित्र पार्क सहित 44 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का खातमुहूर्त व लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गारंटी की बात की। इसके साथ ही भारत की विरासत स्टेचू आफ युनिटी व परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग मोदी जाति के लोगों को भी गाली देते हैं। परंतु कांग्रेस के लोग भूल जाते हैं कि जितना गाली दोगे 400 पार का संकल्प उतना ही मजबूत बनेगा। वो जितना भी कीचड़ फेंकेगे 370 कमल उतने ही शान से खिलेगा। कांग्रेस के पास गाली देने के सिवाय देश के भविष्य के लिए कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने देश की विरासत को लेकर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक  भारत की विरासत को दुनिया से दूर रखा। हमने सरदार पटेल के योगदान को समर्पित हेतु स्टेचू आफ युनिटी बनाई, परंतु कांग्रेस का एक भी शीर्ष नेता उनको श्रद्धांजलि देने नहीं गया। गुजरात के प्रति इस तरह का नफरत गुजराती कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के समय में भारत की इकोनॉमी 11 नंबर की इकोनॉमी ही बना पाई, और गांव का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाया। परंतु भाजपा सरकार ने 10 वर्ष के शासनकाल में 10वें नंबर से 5 वें नंबर की इकोनॉमी बना दिया। आज देश वासियों के पास खर्च करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा है। इसलिए भारत खर्च भी कर सकता है। देश के गरीबों गरीबों को पहली बार भरोसा हुआ है कि उन्हें पक्का घर मिलेगा, कारण कि मोदी की गारंटी है। गरीब भूखा नहीं सो सकता है, क्योंकि मोदी की गारंटी है। दूर दूर रहने वाली बहनों को भी भरोसा है कि उनके घर बिजली आयेगी। नल से जल आयेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है।

Related posts

12वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा में वलसाड जिला का परिणाम 63.16 प्रतिशत, जबकि ए-1 ग्रेड में 5 विद्यार्थी हुए पास

starmedia news

“फैशन में खादियोंलॉजी: परंपरा, शिक्षा और परिस्थितिकता को बढ़ावा

starmedia news

श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज में “बधाई एवं जयंती दिवस-2023” का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment