0.3 C
New York
Monday, Feb 17, 2025
Star Media News
Breaking News
Events

वलसाड रोटरी क्लब ने 2000 छात्रों का सर्वेक्षण कर 63 शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया. 

वलसाड रोटरी क्लब ने 2000 छात्रों का सर्वेक्षण कर 63 शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया.
 सर्वे में पूछा गया कि किन शिक्षकों ने चरित्र निर्माण, मूल्य शिक्षा और करियर के लिए प्रोत्साहन दिया ?
 वलसाड. रोटरी क्लब ऑफ वलसाड की ओर से शिक्षक दिवस अनोखे तरीके से मनाया गया. इसके लिए जिला विद्यालय में 10वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 2000 विद्यार्थियों का सर्वेक्षण किया गया. यह जानने के लिए कि कौन से शिक्षक ने चरित्र निर्माण, मूल्य शिक्षा और करियर की दृष्टि से प्रोत्साहन दिया. जिसमें 63 शिक्षकों के नाम सामने आए. जिन शिक्षकों को रोटरी क्लब ने सम्मानित किया सचमुच में इस दिन को सार्थक बना दिया.
भारत में प्रति वर्ष 5 सितंबर को भारत के महान शिक्षक और विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में तथा उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन रोटरी क्लब ऑफ वलसाड द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड देकर मनाया गया. रोटरी वलसाड की टीम ने विभिन्न स्कूलों में कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के बीच एक सर्वेक्षण किया गया. जिसमें कुल 2000 छात्रों को अपने प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक का नाम बताने के लिए कहा गया जिसने उन्हें चरित्र निर्माण, मूल्य शिक्षा और करियर जैसी चीजों में प्रोत्साहित किया. जिसमें 63 प्राथमिक विद्यालयों के 63 शिक्षकों के नाम सामने आए. यह कार्य वलसाड जिला शिक्षा अधिकारी एवं मित्रों के सहयोग से प्रत्येक शिक्षक का नम्बर ज्ञात करने के लिए किया गया था. जिनका वलसाड के मोरारजी देसाई सभागार में अभिनंदन किया गया. मुख्य अतिथि डोम्स कंपनी के संस्थापक रो. हर्षद रवेशिया मौजूद थे. उन्होंने प्रत्येक शिक्षक को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी की तरफ से प्रत्येक शिक्षक को एक विषय डायरी भेंट की. इसके अलावा वडोदरा के पारुल विश्वविद्यालय के डॉ. दिगंत पटेल, डीएलसीसी रो. नीलेश शाह और सहायक गवर्नर सिद्धार्थ मेहता भी मौजूद रहे. पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. दिपेश शाह व  रो. डॉ. प्रेमल शाह द्वारा किया गया. समारोह का उद्घाटन प्रमुख स्वाति शाह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मानद मंत्री रो. निराली गज्जर ने किया. कार्यक्रम का संचालन रो. चेतन मोदी ने किया.

Related posts

77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में रंगारंग ‘धन्य धरा वलसाडी’ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

starmedia news

वलसाड के हरिया पीएचसी में  76 लाख के मेडिकल उपकरणों का दान, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

starmedia news

उमरगाम के संजान में मद्देशिया वैश्य सेवा समाज संघ की नई इमारत का किया गया भूमि पूजन

starmedia news

Leave a Comment