ह्यूमन राइट्स एंड कंज्यूमर फोरम ट्रस्ट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बने दिनेश अग्रहरि।
उल्हासनगर। मानव अधिकारों तथा ग्राहकों के हितों के संरक्षण की दिशा में काम कर रही संस्था ह्यूमन राइट्स एंड कंज्यूमर फोरम ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण चंद्र अग्रहरि ने उल्हासनगर के समाजसेवी दिनेश अग्रहरि को ट्रस्ट का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के महाराष्ट्र अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रहरि विशेष रूप से उपस्थित रहे। दिनेश अग्रहरि ने कहा कि वे ट्रस्ट द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। दिनेश अग्रहरि को ट्रस्ट का महाराष्ट्र अध्यक्ष बनाए जाने परसंजय कन्हैया लाल गुप्ता महेश यादव एडवोकेट रुद्रमणि पांडेय ,बृजेश गुप्ता ,नरेंद्र प्रताप सिंह,रवि गुप्ता, फूलचंद्र यादव,सुजीत उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, जयप्रकाश यादव,बजरंगी गुप्ता,राजेश गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार कमर काजी,सुरेश चौहान,महेश द्विवेदी समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।