बदलापुर के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

जौनपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र बदलापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन में विकासखंड बदलापुर के समस्त प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक 22 सितंबर को डायट प्राचार्य सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ मनीष कुमार सिंह तथा वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर रविंद्र नाथ यादव की उपस्थिति रही ।खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी का स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा ब्लॉक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।इस दौरान डी वी टी की प्रगति , खाद्य सुरक्षा, कायाकल्प योजना की प्रगति , राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के आवेदन की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की तैयारी ,राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा फार्म भरने वाले स्कूल को सम्मानित किया गया।सभी आगन्तुकों द्वारा निपुण भारत लक्ष्य को प्राप्त करने पर विशेष बल दिया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया जिसकी डायट टीम द्वारा सराहना की गई।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह,मंत्री दिवाकर दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव,राजीव पांडेय, बजरंग बहादुर गुप्त, सुरेंद्र यादव, रवि कुमार प्रजापति,सुनील कुमार मिश्र आदि तथा उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष रामसिंह, मंत्री तथा ए आर पी डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्त,डॉक्टर राकेश कुमार पाल, राज भारत मिश्र, कैलाश रजक तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम् देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन ए आर पी उमेशचंद्र दुबे ने किया तथा अनिल कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी की डायट टीम द्वारा प्रशंसा की गई।