भायंदर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को बधाई दी है। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने कहा कि श्री देसाई ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी है। ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलना प्रेरणादायक है। संस्था की तरफ से महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने नवघर पुलिस स्टेशन स्थित उनके कार्यालय में पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे उपस्थित रहे।