वलसाड। भारत सरकार द्वारा अधिकृत आल इंडिया कंज्यूमर आर्गनाइजेशन (अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन) में प्रदेश उपप्रमुख विजयकुमार गोयल तथा जिला प्रमुख प्रवीणभाई पटेल के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जेठाभाई ने जिला महासचिव के पद पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला उपप्रमुख व उमरगांव के किसान अग्रणी राजेन्द्र विजयराज मेहता(राजूभाई मेहता) को तथा वापी भाजपा के पूर्व प्रमुख श्रीपाद धोंडें (सोनी) को मनोनीत किया गया है।
इसके अलावा जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए दक्षिण गुजरात व राजस्थान प्रजापति समाज के अग्रणी छोटालाल प्रजापति को नियुक्त किया गया है।
विजय गोयल ने कहा है कि जिले में शेष नियुक्तियों और विभिन्न शहर और तालुका समितियों का गठन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में संगठन अपने कार्यक्रमों को संचालित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।