-2.3 C
New York
Friday, Dec 13, 2024
Star Media News
Breaking News
News

आल इंडिया कंज्यूमर प्रोटेक्शन में आर्गनाइजेशन में  जिला महासचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया। 

राजेंद्र विजयराज मेहता-महासचिव
वलसाड। भारत सरकार द्वारा अधिकृत आल इंडिया कंज्यूमर आर्गनाइजेशन (अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन) में प्रदेश उपप्रमुख विजयकुमार गोयल तथा जिला प्रमुख प्रवीणभाई पटेल के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जेठाभाई ने जिला महासचिव के पद पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला उपप्रमुख व उमरगांव के किसान अग्रणी राजेन्द्र विजयराज मेहता(राजूभाई मेहता) को तथा वापी भाजपा के पूर्व प्रमुख श्रीपाद धोंडें (सोनी) को मनोनीत किया गया है।
श्रीपाद धोंडे – महासचिव
इसके अलावा जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए दक्षिण गुजरात व राजस्थान प्रजापति समाज के अग्रणी छोटालाल प्रजापति को नियुक्त किया गया है।
छोटालाल प्रजापति – कोषाध्यक्ष
 विजय गोयल ने कहा है कि जिले में शेष नियुक्तियों और विभिन्न शहर और तालुका समितियों का गठन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में संगठन अपने कार्यक्रमों को संचालित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Related posts

मांगरोण तालुका के वांकल में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों से 19.36 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित जवाहर नवोदय विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। 

cradmin

सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के पास लगाई गई पोल लाइट्स। 

cradmin

डॉ मंजू लोढ़ा ने की ओसवाल मित्र मंडल के सामाजिक कार्यों की सराहना

starmedia news

Leave a Comment