भायखला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। 40,18,800 रुपए की मालमत्ता बरामद। मुंबई। भायखला पुलिस ने एक व्यापारी के घर में से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 लाख 18 हजार 800 रुपए की मालमत्ता बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हुसैन जुर्जर पात्रावाला, हुसैन मुर्तजा बॉम्बेवाला तथा अब्बास आदम अत्तारी है।पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 26 सितंबर को अब्दुल कादर शब्बीर गोधावाला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 23 और 24 सितंबर के बीच की रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया तथा 405000 रुपए मूल्य के जेवरात तथा 10 लाख रुपए नगदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला कि शिकायतकर्ता के घर में से फरवरी 2022 से सितंबर 2022 के बीच भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। धर्म मैं ज्यादा विश्वास रखने वाले इस परिवार को लगता रहा कि प्रेतीय बाधा के चलते चोरी की घटनाएं घट रही हैं।सभी चोरियों को मिलाकर शिकायतकर्ता के घर से 40 लाख 18 हजार 800 रुपए की चोरी का पता चला।भायखला पुलिस को यह कामयाबी अप्पर पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, पुलिस उपायुक्त योगेश कुमार गुप्ता, सहायक पुलिस आयुक्त विट्ठल शिंदे के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत के निर्देशन में मिली।