15.2 C
New York
Sunday, Jun 4, 2023
Star Media News
Breaking News
News

विहिप ,बजरंग दल , एबीवीपी द्वारा सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

वापी। वापी के गुंजन स्थित वंदे मातरम चौक पर मोरबी हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति तथा घायल परिजनों के लिए संवेदना प्रकट करने के लिए विहिप ( वापी प्रखंड) , बजरंग दल तथा एबीवीपी के द्वारा सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के संयोजक और विहिप के उपाध्यक्ष नरेंद्र भाई पायक ने बताया की “कार्यक्रम विशुद्ध रूप से मृतकों के लिए श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट करने के लिए आयोजित की गई।

लेकिन जिस तरह से हादसा हुआ और लगभग 150 जानें गई,ये प्रशासन के लिए चिंता का विषय है । कही न कही प्रशासन की उपेक्षा के कारण इतनी गंभीर दुर्घटना हुई है ,सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले तथा भविष्य में कहीं भी ऐसी दुर्घटना न हो इसलिए प्रशासन को सजग रहना चाहिए ।इस तरह की खतरनाक जगहों को चिन्हित कर उपयुक्त उपाय किए जाएं। ”

कार्यक्रम में नरेंद्र भाई पायक जिला उपाध्यक्ष , नीरज द्विवेदी (जिला संयोजक ) ,नितीन मामा सह मंत्री ,आकाश गुर्जर , सह संयोजक राजू मिश्रा , संकेत सिंह, एबीवीपी मंत्री रमेश महराज , पूर्व छात्र नेता और ओबीसी सेल प्रमुख वापी नाइटीफाइड बिमल चौहान इत्यादि समेत विहिप , बजरंग दल और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं , सदस्यों द्वारा सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको प्रभु अपने चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना किया गया।

Related posts

पत्रकारों के साथ कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने उड़ाये गुलाल

starmedia news

राम सिंह को मिला महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार

starmedia news

जौनपुर के प्रख्यात युवा तबला वादक चाणक्य दुबे का समरस ने किया सम्मान

starmedia news

Leave a Comment