10.9 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
Star Media News
Breaking News
News

वलसाड में मनपसंद नंबर की नीलामी लाखों में हुई।

कृष्ण कुमार मिश्र,
वलसाड,
वीआईपी नंबर के वलसाड में नई गाड़ी के लिए नई सीरीज के नंबर की नीलामी लाखों में हुई। ए आर टी ओ , वलसाड से प्राप्त जानकारी के अनुसार , नए सीरीज की नीलामी की गई , जिसमे नीलामी में कीमत लाखों तक पहुंची।

वलसाड आरटीओ में कार का नंबर लेने के लिए शुरू हुई वलसाड नई सीरीज में वाहन नंबर 0001 लेने पर 6.21 लाख व 5.38 लाख रुपये का भुगतान किया गया। जिसमें नंबर 1 और नंबर 9 की लाखों रुपये में नीलामी हुई. वलसाड आरटीओ कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार आज कार के लिए जे.जी. 15. सीएन सीरीज की नीलामी शुरू हो गई है। जिसके लिए इस नीलामी में 102 आवेदकों ने ऑनलाइन भाग लिया। जिसमें 0001 नंबर 6.21 लाख रुपये में नीलाम हुआ। जब 0009 नंबर की नीलामी 5.38 लाख रुपये में हुई थी।

Related posts

माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम में चैत्र नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन

starmedia news

उल्हासनगर में अखिल मानस प्रचार ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम संपन्न। 

cradmin

रमाशंकर यादव इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

starmedia news

Leave a Comment