12 C
New York
Wednesday, Mar 26, 2025
Star Media News
Breaking News
News

शिवसेना के संपर्क प्रमुख बने विधायक प्रकाश सुर्वे। 

मुंबई। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार मागाठाणे के विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे को प्रभाग क्रमांक 2 तथा विभाग क्रमांक 3, मुंबई का संपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया है।

शिवसेना सचिव संजय भाऊराव मोरे द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि विभाग क्रमांक 2 और 3 के संपर्क प्रमुख के रूप में प्रकाश सुर्वे, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा तथा धर्मवीर आनंद दिघे के संदेशों को पूरी तरह से सक्रिय होकर लोगों के बीच प्रसारित करने का काम करेंगे तथा सभी को साथ लेकर सभी के विश्वास के साथ शिवसेना को मजबूत करने का काम करेंगे। श्री सुर्वे ने कहा कि वे दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ करेंगे।

Related posts

पारडी तालुका के 9 गांवों में 18 करोड़ रुपये की लागत से 25 सड़कों का निर्माण होगा, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों शुभारंभ किया गया। 

cradmin

बालयोगी श्री सदानंद महाराज आश्रम को 69 गुंठा भूमि देने का आश्वासन। 

cradmin

अखिल भारतीय धोबी समाज द्वारा अम्बेडकर जयंती का भव्य अयोजन

starmedia news

Leave a Comment