भायंदर। बीजेपी जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने सोशल मीडिया पर चल रही, 27 नवंबर की बीजेपी कार्यकर्ता मेलावा की सूचना को अनाधिकृत बताते हुए प्रथम महिला आमदार, पार्टी पदाधिकारियों, नगरसेवक, नगरसेविकाओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस मीटिंग में शामिल ना हो। एड ब्यास ने अपना संदेश वीडियो के माध्यम से जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय की मीरा भायंदर इकाई द्वारा, 27 नवंबर को पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है। ऐसे में इस मीटिंग में शामिल होना पार्टी संगठन तथा पार्टी की नीतियों के विपरीत माना जाएगा।