6.5 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Election Newsगुजरात

चुनावो के मद्देनजर पुलिस द्वारा बॉर्डर पर सघन जांच , तस्करों में हड़कंप, फिर भी बंपर शराब की तस्करी. 

कृष्ण कुमार मिश्र,

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। राज्य में आम विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही वलसाड जिले सहित राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है। वलसाड जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है। दादरा नगर हवेली और दमन की सीमा से सटे वलसाड जिले को महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए संवेदनशील जिला घोषित किया गया है। निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार अन्य राज्यों से वलसाड जिले में आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर फ्लाइंग स्क्वाड दलों का गठन किया गया।

वलसाड जिले में विधानसभा चुनाव के शंखनाद बाद जिला पुलिस ने शराब की तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की है। सभी चेक पोस्टों पर अलग-अलग टीमों को तैनात किया और पुलिस सीमा के भीतर वाहनों की जांच, गश्त और छापेमारी जारी है। पिछले 22 दिनों में, जिला पुलिस विभाग ने एक करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त की है। साथ ही अपराधियों पर लगभग 550 मामले दर्ज किये गये हैं और लगभग 650 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है , जिसको लेकर तस्करों में हड़कंप है। संघप्रदेश दमन, दानह की जिला पुलिस आचार संहिता लागू होने के बाद में शराब की तस्करी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर महाराष्ट्र बॉर्डर और गुजरात बॉर्डर पर मीटिंग हुई।

एस पी राजदीपसिंह झाला के आदेशानुसार जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर , संघ प्रदेश की सीमा चौकी ने एलसीबी, एसओजी, स्थानीय पुलिस स्टेशनों की टीमों को तैनात किया है और लगातार गश्त और छापामारी के माध्यम से इन गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस अंतरराज्यीय को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों पर 50 चौकियां तैयार कर नजर बनाए हुए है ।साथ ही खुफिया सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पुलिस सघन जांच कर रही है जिसमें अब तक शराब बेचने या हेरफेर करने वाले तत्वों पर नकेल कसने की सख्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान वाहनों से ले जाई जा रही 85740 बोतल शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत के करीब 150 वाहन जब्त किये हैं।

वलसाड फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने वलसाड जिले के सभी प्रवेश द्वारों और जिले के अन्य स्थानों पर चेकपोस्ट स्थापित किए और बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की। वलसाड फ्लाइंग स्क्वायड टीम और जिला पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अन्य राज्यों से वलसाड जिले में आने वाले वाहनों की सभी चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच की गई। जिसमें तीन अलग-अलग क्षेत्रों में तैयार चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 25 लाख रुपये जब्त किये गये।

जिसमें नंदीग्राम के पास हाईवे स्थित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ते की टीम ने एक कार से 4.87 लाख रुपये बरामद किये। धरमपुर में वाहन चेकिंग के दौरान कार से 2 लाख रुपये नकद जब्त किया गया. कार चालक प्राप्त नगद के बारे में उड़न दस्ते की टीम सही जवाब नहीं दे पाने से रकम जब्त कर लिया गया साथ ही कार को में लेकर आगे की कार्रवाई की।

Related posts

वलसाड शहर में व्याप्त समस्याओं को तत्काल किया जाये निवारण,अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने की मांग

starmedia news

केबीएस एवं नटराज कॉलेज एवं स्वयं सहायता मंच द्वारा “बैंकिंग क्षेत्र में करियर” विषय पर सेमिनार आयोजित

starmedia news

जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने चुनाव संबंधी अभियान शुरू किया। 

cradmin

Leave a Comment